पुलाव (Pulav recipe in hindi)

Raxita Kotecha
Raxita Kotecha @cook_21156813
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1आलू कटा हुआ
  3. 1/2 कटोरीमटर
  4. 2 चमचतेल
  5. 2 कटोरीपानी (चावल से दुगना)
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चमचहल्दी पाउडर
  8. 2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चमचधनिया पाउडर
  10. 8-10कडी पत्ते
  11. 2-3लौंग
  12. चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल धो कर २० मिनट पानी में भिगो कर रखे।

  2. 2

    कुकर में तेलगर्म करे। कडी पत्ते, लौंग और हींग डालकर चटक ने दे।

  3. 3

    अब उसमे आलू और मटर डाले। फिर चावल डाले। सारे मसाले डालकर मिलाए।

  4. 4

    अब पानी डाले और कुकर बन्द करके तेज आंच पर २ सिटी लगाए।

  5. 5

    कुकर ठंडा होने के बाद खोल और दही के साथ पुलाव सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Raxita Kotecha
Raxita Kotecha @cook_21156813
पर

Similar Recipes