शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीनट
3 लोग
  1. 1 चम्मचतेल
  2. 2 चम्मचबटर
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1/2 कपप्याज़
  5. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  6. 3 चम्मचलाल मिर्च का पेस्ट
  7. 1/4 कपशिमला मिर्च
  8. 1 कपबासमती चावल
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचनमक
  11. पानी जरूरत के अनुसार
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2टमाटर
  14. 2 1/2 चम्मचपाँव भाजी मसाला
  15. 1/4 चम्मचकश्मीर लाल मिर्च पाउडर
  16. 1उबला आलू
  17. 2 चम्मचहरा धनिया
  18. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30 मीनट
  1. 1

    10 मीनट चावल पानी मे भीगोकर रखें फीर चावल मे नमक, पानी, तेल डालकर पका ले ।

  2. 2

    कढाई में बटर गरम करें जीरा, प्याज़, लहसुन ओर लाल मिर्च पेस्ट डालकर भुन कर टमाटर ओर मनपसंद वेजीटेबल डालकर पका ले ।सभी सुखे मसाला मिलाए भुन लें ।2-3 मीनट ढककर पका ले ।

  3. 3

    मसाले से बटर अलग होने लगे तब चावल,उबले आलू,नींबू का रस, हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करे 2-3 मीनट ढककर पका ले ।

  4. 4

    गरम गरम पाव भाजी पुलाव कीसी भी रायता या दही,,या एसे ही परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hiral
Hiral @hkpandya
पर
Rajkot

Similar Recipes