लज़्ज़ानिया (Lasagna recipe in Hindi)

shail mehrotra
shail mehrotra @cook_23981194
Jhansi

(मेक्सिकन डिश)
#rasoi
#am

शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट्स
६ लोग
  1. लज़्ज़ानिया शीट्स बंनाने की विधि
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 चम्मच नमक
  4. 1 छोटा चम्मचतेल
  5. व्हाइट सॉस बनाने की विधि
  6. 2 बड़े चम्मचमैदा
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल
  8. 1 गिलास दूध
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  11. आवश्यकता अनुसारचीज़ कद्दूकस की हुई
  12. 1 चम्मचचिल्ली फलैक्स
  13. आवश्यकता अनुसारपिज़्ज़ा सीज़निंग
  14. पिज़्ज़ा सॉस बनाने की विधि
  15. 1 कपछोटा कटा प्याज
  16. 1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  17. 1 कपटमाटर काटा हुआ
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पिसी
  20. 1 चम्मचपिज़्ज़ा सीज़निंग
  21. आवश्यकता अनुसारटमाटर केचप
  22. फिलिंग -
  23. 1 कपप्याज़
  24. 1 कपपत्ता गोभी
  25. 1शिमला मिर्च
  26. 1गाजर
  27. 1/2 कपस्वीट कॉर्न
  28. ( कोई भी सब्ज़ी डाल सकते है)
  29. स्वादानुसारनमक
  30. 1/4 चम्मचकाली मिर्च
  31. 1 छोटा चम्मचतेल
  32. 1बेकिंग डिश

कुकिंग निर्देश

60 मिनट्स
  1. 1

    लज़्ज़ानिया शीट बनाने के लिए ऊपर लिखे सारी सामाग्री मिला कर मुलायम आटा गूथ लीजिये ।फिर उसकी लोई तोड़ कर पतली पतली अपने बेकिंग डिश के शेप और साइज में।

  2. 2

    बेलने के बाद सूखने रख दे आधा घंटे के लिए।

  3. 3

    व्हाइट सॉस बनाने के लिए 1कड़ाई में तेल डाल कर मैदा डालिये और चलाते रहिये फिर दूध डाल कर चलते रहिये ।आप देखेंगे की वो गॉडॉ होने लगेगा।।ध्यान रखिये की गुठल न पड़े।।।इसमें नमक,काली मिर्च और चीज़ मिलाइये।।।व्हाइट सॉस तौयार

  4. 4

    पिज़्ज़ा सॉस के लिए कडसी में तेल डाल कर खड़े मासके डाल कर प्याज़ डालिये,गुलाबी होने तक भूनिये,कहडून अदरक का पेस्ट डेलीट फिर टमाटर दअसल कर चलाइये ।।बाकी सामग्री डाल कर थिंदा पकाइये

  5. 5

    फीलिंग तैयार करने के लिए सारी सब्ज़िया अदरक लहसुन का पेस्ट भून कर सौते केजिये,नामक,काली,मिर्च मिआइये

  6. 6

    आ आप बेकिंग डिश लीजिये,सबसे पहके पिज़्ज़ा सॉस,व्हाइट सॉस का बेस लगाइये, और फिर लाज़निया शीट लगआये ।उसपर फिर पिज़्ज़ा सॉस,व्हाइट सॉस की ओरत लगाकर सौते सब्ज़ियों की लेयर लगाइये,कद्दूकसचीज़ की लेयर लगाइये।अब फिर शीट लगाइये और वही स्टेप रिपीट करें ।आखिर में सॉस,सब्ज़िया. चीज़ की लेयर लगा कर माइक्रोवेव में माइक्रो/कन्वेंशन मोड पर २०० की टेम्परेचर पर 10 मिनट के लिए बेक करेंगे।।।

  7. 7

    लीजिये आपकी स्वादिष्ठ लज़्ज़ानिया तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shail mehrotra
shail mehrotra @cook_23981194
पर
Jhansi

Similar Recipes