पनीर अंगारा

Äbhishek Indra Tiwari
Äbhishek Indra Tiwari @cook_24052739

#ND

शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 सर्विंग
  1. प्यूरी बनाने की सामग्री
  2. 1बड़ा टुकड़ा अदरक
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1सूखी लाल मिर्च
  5. 1 टेबलस्पूनतेल
  6. 1 टीस्पूनजीरा
  7. 1 टुकड़ादालचीनी
  8. 3छोटी इलायची
  9. 4लौंग
  10. 7-8काली मिर्च
  11. 15काजू
  12. सब्जी के लिए सामग्री
  13. 1/4 टीस्पूनजीरा
  14. 1/2हल्दी पाउडर
  15. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  16. 1 टीस्पूनदेगी लाल मिर्च पाउडर
  17. 1 टेबलस्पूनकसूरी मेथी
  18. 1छोटी शिमला मिर्च, टुकड़ों में काट लें (ऑप्शनल)
  19. 1 कपपानी
  20. 1 टीस्पूननमक
  21. 1 टेबलस्पूनधनियापत्ती
  22. 250 ग्रामपनीर, टुकड़ों में काट लें
  23. 1/2 कपकद्दूकसपनीर
  24. 1/2 टीस्पूनहींग
  25. 1 टेबलस्पूनबटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर अंगारा बनाने के लिए सबसे पहले पैन में तेल डालकर गर्म करें.
    - जब तक तेल गर्म हो रहा टमाटर, मिर्च और अदरक को छोटे टुकड़ों में काट लें.
    - अब तेल में जीरा, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, तेज पत्ता, इलायची और सूखी लाल मिर्च डालकर कुछ देर तल लें.
    - इसके बाद इसमें कटा हुआ टमाटर, मिर्च और अदरक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
    - मिक्स करने के बाद पैन में काजू डालकर मिला लें.

  2. 2

    पैन को 10 मिनट के लिए ढक दें.
    - ढक्कन हटाकर कुछ देर तक और टमाटर को पकाएं फिर आंच से उतार लें.
    - 1-2 मिनट ठंडा होने दें. इसके बाद ग्राइंडर जार में डालकर महीन पेस्ट बना लें.

  3. 3

    पेस्ट बनाने के बाद बनाएंगे सब्जी. इसके लिए कड़ाही में 3 चम्मच तेल डालकर गर्म करें.
    - तेल के गर्म होते ही इसमें जीरा और हल्दी पाउडर डाल दें.
    - आंच धीमी रखें और इसमें तैयार किया हुआ पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    - इसके बाद पेस्ट में धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
    - आंच मीडियम करके मसाले को तेल छोड़ने तक पकाना है. इसी बीच इसमें शिमला मिर्च डाल दें.
    - जब मसाला अच्छी तरह पक जाए और तेल छोड़ दे तो कड़ाही में पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    - जब तक ग्रेवी मे

  4. 4

    आंच बंद कर दें और ढक्कन हटाकर सब्जी के बीच में थोड़ी-सी जगह बनाकर एक छोटी कटोरी रखें.
    - इस कटोरी में जलता हुआ कोयला रखें. कोयले पर हींग और आधा चम्मच तेल डालकर तुरंत कड़ाही को ढक दें.
    - ऐसा करने से हींग का स्मोकी फ्लेवर अच्छी तरह से सब्जी में आ जाएगा. इसे 10 मिनट तक ढककर रखेंगे.
    - इसके बाद कड़ाही में बटर और थोड़ी-सी धनियापत्ती डालकर मिक्स कर लें.

    - पनीर अंगारा की सब्जी तैयार है. इसे रोटी, नान या लच्छा पराठा के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Äbhishek Indra Tiwari
Äbhishek Indra Tiwari @cook_24052739
पर

Similar Recipes