शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीकाबुली चना
  2. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1 चम्मचअदरक - लहसुन का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 2हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1" टुकड़ा दालचीनी
  8. 2-3लौंग
  9. 2तेजपत्ता
  10. 3 बड़े चम्मचतेल
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 3/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचछोले मसाला पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  17. 2 चम्मचबारीक कटा धनिया
  18. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    काबुली चना को धोकर रातभर पानी में भिगोकर रखे।

  2. 2

    सुबह इसे धोकर कुकर में डालकर नमक आधा चम्मच और एक कटोरी पानी डालकर ३-४ सीटी लगा कर उबाल लीजिए ।

  3. 3

    कढाई में तेल गरम कर उसमें जीरा, तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी डालकर चटकाए और फिर इसमे कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का सुनहरा होने तक भुने।

  4. 4

    अब इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और छोले मसाला पाउडर डालकर मिलाए और फिर इसमे कटा टमाटर डालकर तेल छुटने तक भुने।

  5. 5

    फिर इसमे उबले छोले पानी से निकाल कर डालकर २-३ मिनट तक भुनकर उबाला हुआ बचा पानी डालकर मिलाए अगर पानी और लगे तो थोड़ा दे सकते हैं।

  6. 6

    अब इसे ढक कर १०-१२ मिनट तक पकाए।

  7. 7

    अंत में हल्का सा मैश कर कसूरी मेथी, गरम मसाला और कटा धनिया डालकर मिलाकर गैस बंद कर दीजिए।

  8. 8

    छोले को जीरा राईस या बुरे या कुलछे के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Verbey
Reena Verbey @cook_10069333
पर
Mumbai

Similar Recipes