अमृतसरी छोला (Amritsari chole recipe in hindi)

Dharmendra Nema
Dharmendra Nema @cook_23358800
Rewa Madhya Pradesh

#ebook2020
को पिंडी छोला, अमृतसरी छोला, के नाम से जाना जाता है और पुडी, रोटी, पराठा और भटूरे के साथ खाया जाता हैं, उत्तर भारत की लाजवाब डिश में से एक

अमृतसरी छोला (Amritsari chole recipe in hindi)

#ebook2020
को पिंडी छोला, अमृतसरी छोला, के नाम से जाना जाता है और पुडी, रोटी, पराठा और भटूरे के साथ खाया जाता हैं, उत्तर भारत की लाजवाब डिश में से एक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाबुली चना – (भिगोया हुआ),
  2. 1(कटी हुई) हरी मिर्च
  3. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2 छोटा चम्मचछोला मसाला
  6. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचआमचूर पाउडर
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1 चुटकीकाला नमक
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 2तेज पत्ता
  12. 2 टुकड़ेदालचीनी छोटे
  13. 4लौंग
  14. 6काली मिर्च
  15. 1इलायची बड़ी
  16. 50 ग्रामधनिया पत्ती -
  17. 2टमाटर
  18. 2प्याज
  19. 50 ग्रामअदरक
  20. 5-6कलियां लहसुन
  21. 2- हरी मिर्च
  22. 1 टुकड़ाबटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इसके लिये सबसे पहले प्रेशर कुकर में काबुली चना, नमक और जरूरत के अनुसार पानी डालें और बंद करके धीमी आंच पर पकाएं साथ में खड़े मसाले दाल चीनी, लौंग, बड़ी इलायची, तेज पत्र, काली मिर्च और चाय का पानी मिलाए इस से छोले का रंग अच्छा आता है, कुकर की 3 सीटी तक पकाएं कड़ाही में तेलगर्म करें।

  2. 2

    तेलगर्म होने पर साबुतगर्म मसाले भी डालें, मसालों में खुश्बू आने पर उसमें प्याज, टमाटर का पेस्ट डालें साथ अदरकन लहुसन का पेस्ट डाले। जब यह मिश्रण तेल छोड़ने लगे, उसमें सारे पाउडर मसाले डाल दें और एक मिनट तक भून लें।

  3. 3

    चित्र -2

  4. 4

    चित्र-3

  5. 5

    इसके बाद उबले हुए चने कड़ाही में डालें और ज़रूरत के हिसाब से पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं। साथ ही छोलों को बीच-बीच में चलाते भी रहें। छोलों में कटी हुई हरी मिर्च, किसा हुआ अदरक और धनिया पत्ती, बटर और छोला मसाला डालें और सर्व करे ।

  6. 6

    फाइनल चित्र

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dharmendra Nema
Dharmendra Nema @cook_23358800
पर
Rewa Madhya Pradesh

Similar Recipes