पिंडी छोले (Pindi Chole Recipe In Hindi)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49

पिंडी छोले पंजाब की एक बहुत ही लोकप्रिय डिश है | नॉर्मल छोले मे आमतौर पर लाल दिखती है लेकिन छोले पिंडी मसाला में चाय की पत्तियों (टी बैग्स) का उपयोग किया जाता है जो छोले को गहरा भूरा रंग देता है। नान, परांठे या चावल किसी के भी साथ इनका कॉम्बीनेशन काफी अच्छा लगता है...
#ebook2020
#state9
#weak9
#sep
#al

पिंडी छोले (Pindi Chole Recipe In Hindi)

पिंडी छोले पंजाब की एक बहुत ही लोकप्रिय डिश है | नॉर्मल छोले मे आमतौर पर लाल दिखती है लेकिन छोले पिंडी मसाला में चाय की पत्तियों (टी बैग्स) का उपयोग किया जाता है जो छोले को गहरा भूरा रंग देता है। नान, परांठे या चावल किसी के भी साथ इनका कॉम्बीनेशन काफी अच्छा लगता है...
#ebook2020
#state9
#weak9
#sep
#al

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-४० मिनट्स
४-५ लोग
  1. 2 कपकाबुली चना
  2. 2 चम्मचचायपत्ती या टी बैग्स
  3. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 2तेजपत्ता
  5. 1बड़ी इलायची
  6. 2छोटी इलायची
  7. 4-5लौंग
  8. 2 टुकड़ादालचीनी
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 2प्याज कटे हुए
  11. 1टमाटर कटा हुआ
  12. 2हरी मिर्च
  13. 2 चम्मचअदरक - लहसुन का पेस्ट
  14. मसाले:-
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  19. 2 चम्मचअनारदाना पाउडर
  20. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  21. 1 चम्मचकाला नमक
  22. 1 चम्मचसेंधा नमक
  23. स्वादानुसारसफेद नमक
  24. 2-3 चम्मचबटर
  25. 2 चम्मचतेल
  26. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  27. 1 चम्मचखड़े गरम मसाले
  28. 1तेजपत्ता
  29. 1 चम्मचखड़ा जीरा

कुकिंग निर्देश

३०-४० मिनट्स
  1. 1

    काबुली चने को 8 घंटे पानी में भिगोकर रखेंगे। अब कुकर में फुले हुए चने और सारे खड़े गरम मसाले को डाल देंगे। चाय पत्ती की एक पोटली बनाकर भी उसे अंदर डाल देंगे। कुकर में 3-4 सिटी या जब तक कि काबुली चना पक ना जाए तब तक सिटी लगाएंगे।

  2. 2

    अब पके हुए चने और पानी को छानकर अलग अलग कर लेंगे।

  3. 3

    एक कड़ाही में बटर और थोड़ा सा तेल मिलाकर गर्म करेंगे। इसमें खड़ा जीरा, खड़े गरम मसाले और तेजपत्ता का फोरन देते हुए प्याज़ डालकर भून लेंगे। उसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च भी डाल देंगे।

  4. 4

    जब प्यार अच्छे से भून जाए तब कटे हुए टमाटर भी डाल कर भून लेंगे जब तक कि टमाटर गल ना जाए। तब सुख सारे सूखे मसाले मिला देंगे और उसके बाद पके हुए चने को भी मिला देंगे।

  5. 5

    थोड़ी देर और भूंजने के बाद हमने जो पानी अलग किया था उसे डाल देंगे और फिर उसे कवर करके थोड़ी देर और रखेंगे। हमारा पिंडी छोला बनकर तैयार है सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes