शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी राइस(चावल)
  2. 1 कटोरीसोया बड़ी
  3. 1बड़ी प्याज बारीक कटी हुई
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/4 चम्मचराई
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1/4 कटोरीहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर नमक डालकर एक 1 सिटी लगाकर कुकर में इसे पका लें,

  2. 2

    अब इसे अच्छी तरह ठंडा होने दें, और आधे घंटे के लिए से फ्रिज में रख दें,

  3. 3

    सोया बड़ी को गर्म पानी में 5 मिनट तक उबालें, फिर से ठंडे पानी से धोकर इसका सारा पानी निकाल दे, प्याज हरी मिर्च को भी काट ले, और प्लेट में निकाल के रख ले

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल डालें उसमें राई, जीरा, की बघार दें, क्या हाल-चाल है और इसे पकने के बाद इसमें मिर्च, हल्दी पाउडर डालें, सोया बड़ी डालें और धीमी आंच पर 5 मिनट तक इसे चलाते हुए पकाएं, इससे सारा मसाला बड़ी के अंदर भी चला जाए,

  5. 5

    अब में चावल डालें नमक डालें, और थोड़ा सा नमक डालें

  6. 6

    चाट मसाला डाले और हरा धनिया और तली हुई हरी मिर्च से से गार्निश करें, रेडी है झटपट बनने वाले सोया फ्राइड राइस,

  7. 7

    सर्विंग प्लेट में इस गरमा गरम फ्राइड राइस को, सर्व करें, यह झटपट बनने वाला और बहुत ही स्वादिष्ट, राइस है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes