मूंग दाल कचौड़ी

RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
Bengaluru
शेयर कीजिए

सामग्री

1 hr
3-4 सर्विंग
  1. 2 कप (250 ग्राम)मैदा
  2. 1/4 कप (60 ग्राम)तेल
  3. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  4. 100 ग्राममूंग दाल (2 घंटे पानी में भीगी हुई)
  5. 2 टेबल स्पूनहरा धनियां बारीक कटा हुआ
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचसौंफ पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचलालमिर्च
  10. 1 पिंचहींग
  11. 1/2 छोटी चम्मचअदरक पाउडर या (1 इंच अदरक को कद्दूकस करके ले लीजिये)
  12. 1/2 छोटी चम्मचनमक (स्वादानुसार)
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 छोटी चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

1 hr
  1. 1

    मैदा को किसी बड़े डोंगे में डाल लीजिये, नमक और तेल मैदा में डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये, और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम चपाती के आटे जैसा आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिये, आटे को ज्यादा मसाला कर चिकना मत कीजिये. आटे को ढककर 15-20 मिनिट के लिये रख दीजिये, आटा फूल कर सैट हो जायेगा. जब तक आटा सैट होता है तब तक पिठ्ठी बनाकर तैयार कर लीजिये.

  2. 2

    मूंग की भीगी हुई दाल को दरदरा पीस लीजिये, पैन गरम कीजिये, पैन में 3- 4 टेबल स्पून तेल डाल दीजिये, तेल गरम होने पर, जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने पर हींग डालिये, हरी मिर्च, धनियां पाउडर, सौंफ पाउडर और मसाले को हल्का सा भून लीजिये, पिसी हुई दाल डाल दीजिये, नमक, गरम मसाला, अदरक पाउडर और लाल मिर्च पाउडर भी डालकर मिला दीजिये, और दाल को लगातार चलाते हुये एकदम सूखने तक और अच्छी महक आने तक भून लीजिये. भुनी दाल को प्याले में निकाल लीजिये ताकि वह जल्दी से ठंडी हो जाय.

  3. 3

    आटा सैट हो कर तैयार है, आटे से छोटे नींबूके आकार की लोई तोड़कर, गोल कर लीजिये. एक लोइ उठाइये और हाथ पर रखकर उसे उंगलियों की सहायता से बड़ा कर, टोकरी जैसा बना लीजिये. आटे की इस टोकरी में 1 चम्मच दाल की पिठ्ठी डाल दीजिये और आटे को चारों ओर से उठाकर पिठ्ठी को अच्छी तरह बन्द कर दीजिये, सारी कचौरियां इसी तरह भरकर तैयार कर लीजिये.

  4. 4

    कचौरियां तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कीजिये. कचौरियां तलने के लिये तेल को मीडियम गर्म ही कीजिये और भरी हुई कचौड़ी को हाथ से या बेलन से हल्का दबाव देते हुये मोटी कचौड़ी बेल कर तैयार कर लीजिये, और कचौड़ी बेल कर मीडियम गरम तेल में डाल दीजिये, जितनी कचौड़ी एक बार कढ़ाई में आ जाय उतनी कचौड़ी कढ़ाई में डाल दीजिये. कचौरियां जब फूल कर तलने लगे और नीचे की ओर से थोड़ी सिक जाय तब उन्हैं पलट दीजिये, कचौरियों को पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये, गैस मीडियम और धीमी रखिये.

  5. 5

    तब ही कचौरियां खस्ता बनेंगी. गोल्डन ब्राउन कचौरियों को प्लेट में लगे नैपकिन पर निकाल कर रख लीजिये. सारी कचौरियां इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये.मूंग की दाल की खस्ता कचौरियां तैयार है, कचौरियों को हरे धनिये की चटनी या मीठी चटनी के साथ परोसिये, कचौरियां इतनी स्वादिष्ट बनी है, इन्हैं बिना चटनी के ही खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

Similar Recipes