सूजी वाॅफल (Suji waffles recipe in hindi)

Rajni Sunil Sharma
Rajni Sunil Sharma @cook_12552013
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरी दही
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचईनो नमक या मिठा सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी में ईनो फ्रूट को छोड़ कर बाकी सब मिलकर दस मिनट तक ढंक कर रखें।
    वाॅफल सेंडविच मेकर को चिकनाई लगा कर उसे गर्म करने लगा लें।

  2. 2

    अब सूजी को चैक करते हैं यदि पेस्ट गाढ़ है तो थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और फिर ईनो नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
    अब वाॅफल सेंडविच मेकर में पेस्ट डालकर अच्छी तरह से फैला कर उसे पकने दें जब हरा लाइट आ जाएं तब पलट कर दूसरी ओर से भी पकाएं।

  3. 3

    तैयार हैं टेस्टी सूजी वाॅफल सेंडविच।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rajni Sunil Sharma
Rajni Sunil Sharma @cook_12552013
पर

Similar Recipes