स्टफ सूजी इडली(stuff suji idly recepie in hindi)

Bindiya Prajapati
Bindiya Prajapati @nirbindu

#Rasoi#bsc

स्टफ सूजी इडली(stuff suji idly recepie in hindi)

#Rasoi#bsc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट्स
२ व्यक्ति
  1. ५०० ग्राम सूजी
  2. 1\2कप दही
  3. नमक स्वादानुसार
  4. स्टफिंग के लिए
  5. 2 बड़े उबले हुए आलू
  6. 1 चम्मच१ चमच लहसुन पिसा हुआ
  7. 1 चम्मच मिर्च पाउडर
  8. 1 टी स्पून धनियाजिरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1\2 चम्मच कसूरी मेथी
  11. 1/2 चम्मच हरी मिर्च पिसी हुई
  12. हाफ टीस्पून अजवाइन
  13. 1बड़े चम्मचहरा धनिया
  14. नमक स्वादनुसार
  15. थोडाहींग

कुकिंग निर्देश

३० मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन मे सूजी,दही,नमक डालकर पानी से खीरा बना लीजिए।उसे २० मिनट्स के लिए छोड़ दीजिए।उबले हुए आलू में दिए गए मसाले डालकर मिक्स कर लीजिए।स्टफिंग तैयार है।

  2. 2

    अब गेस पर इडली स्टैंड में पहले सूजी का खीरा थोड़ा डालिए उसके ऊपर आलू की स्टफिंग डालिए और बाद में सूजी के खीरे से उसे ढंक दीजिए और ढक्कन ढंक दीजिए। १५ मिनट्स के बाद खोलकर इडली को निकाल कर सर्विंग प्लेट में सांबर और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bindiya Prajapati
पर

Similar Recipes