फ्राई राइस (Fry rice recipe in Hindi)

Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4 सर्विग
  1. 1 गिलास बासमती राइस
  2. 1/2 गिलास पानी
  3. 4 चम्मचरिफाइंड तेल
  4. 1/2नींबू का रस
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1 टुकड़ादालचीनी
  7. 1 टुकड़ाजावित्री
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 1छोटी इलायची
  10. 4-5 गोलकी
  11. 2तेजपत्ता
  12. 2 लौंग
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    से पहले चावल धो करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद एक कुकरगैस पर चढ़ाएं उसमें 1 हाफ गिलास पानी डालें फिर चावल को उसमें डाल दें और उसने दो चम्मच रिफाई भी डालें और उसमें नींबू का रस भी डालें डालने के बाद ढक्कन को लगा देंगे और उसको एक सिटी लगने दे

  2. 2

    जब चावल स्ट्रीम हो जाए तो कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ उके बाद एक कड़ाही है और गैस पर चढ़ा है जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो उसमें डिफाइन डालें आवश्यकतानुसार फिर उसमें तेजपत्ता जीरा और आपने मसाले रखे हैं प्लेट में सभी डालदे स्वादानुसार नमक डालें चावल को डालें और गैस का फ्लेम बंद कर दे उसको नहीं मिला नहीं तो चावल टूट जाएंगे अब प्राइस राइस तैयार है बच्चों को ध राइस बहुत पसंद है कभी-कभी सब्जी खाना पसंद नहीं करते हैं तो फ्राइड राइस में खाते है और खुश हो जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratima Raj
Pratima Raj @cook_22184859
पर

Similar Recipes