दाल चावल का चीला(daal chawal ka chila recepie in hindi)

Monika singh
Monika singh @cook_20324668
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2सर्विंग
  1. 1कप चावल
  2. 1कप अरहर की दाल
  3. 4-5लहसुन की कली
  4. 1छोटा टुकडा अदरक
  5. कटा हुआ धनिया
  6. 1-2हरी मिर्च
  7. 1छोटा चम्मच जीरा
  8. 1चम्मच लाल पाउडर
  9. 1चुटकी हींग
  10. 1चुटकी हल्दी
  11. 1/2खाने वाला सोडा
  12. 1/2चम्मच सरसों का तेल
  13. 2चम्मच तेल (सेकने के लिए)
  14. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    अरहर की दाल और चावल को साफ करके एक साथ 4-5 घंटे के लिए भिगा दे।4-5 धंटे के बाद पानी निकालकर उसे मिक्सी में डाल दे साथ में जीरा, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया डालकर बारीक पीस ले।

  2. 2

    अब पीसे हुए मिश्रण में स्वादानुसार नमक, 1/2 चम्मच सरसों का तेल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, हींग, खाने वाला सोडा और कटा हुआ धनिया मिलाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे।

  3. 3

    अब डोसा बनाने वाले पैन को गरम करके उस पर तेल लगाए।अब एक कलछी मिश्रण को डाल कर थोडा मोटा फैलाए ।दोनेो तरफ तेल लगाते हुए अच्छे से सेंक कर किसी भी सब्जी/ चटनी के साथ सर्व करे। (मै इसे बैंगन की सब्जी और टमाटर धनिया की चटनी इसके साथ सर्व करती हूँ)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika singh
Monika singh @cook_20324668
पर
Lucknow

Similar Recipes