मिक्स दाल चीला (mix dal cheela recipe in Hindi)

Avi
Avi @Avi2009

मिक्स दाल चीला (mix dal cheela recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपउड़द की दाल
  2. 1/2 कपचना दाल
  3. 1/2:कपमूंग दाल
  4. 1/2 कपअरहर की दाल
  5. 1 कपचावल
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1 चम्मचअदरक कटा हुआ
  9. 1 चम्मचलहसुन कटा हुआ
  10. 2हरी मिर्च
  11. 4-5 चम्मचतेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    रात को सारी दाले और चावल पानी मे भीगो दे. फिर सुबह धो कर मिक्सी मे पीस कर पेस्ट बना ले

  2. 2

    पीसते वक़्त हरी मिर्च, अदरक और लहसुन भी पीस ले. साथ मे नमक और हींग भी मिला दे और मिक्स कर ले.

  3. 3

    अब नोन स्टिक तवा पर तेल लगा कर चीला बनाए. बनाने के बाद सॉस और धनिया की चटनी के साथ सर्वे करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Avi
Avi @Avi2009
पर

Similar Recipes