दाल चावल (Dal chawal recipe in hindi)

 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 छोटी कटोरी अरहर की दाल
  2. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 छोटा चम्मचराई
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 2 छोटे चम्मचतड़के के लिए तेल
  8. 1 छोटा चम्मचइमली
  9. 1 छोटा चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. चावल
  11. 1 छोटी कटोरी बासमती चावल
  12. 1/2 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 छोटे चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे दाल भिगो दे 15 मिनट के लिए।फिर कुकर ले उसमे दाल,नमक स्वादानुसार,लाल मिर्च, हल्दी,इमली,2 कप पानी डाल द्धक्कन लगा कर गैस पर रखे।

  2. 2

    3 सिटी बाद गैस बन्द करदे। दाल जब गल जाए तो उसमे तड़का करे।

  3. 3

    तड़का करने के लिए पेन ले उसमे तेल डाले उसमे राई,हींग डाल कर तड़के को दाल में डाल दे। बारीक हरा धनिया डाल कर चावल के साथ परोसे।

  4. 4

    सबसे पहले 20 मिनट के लिए चावल भिगो दे।

  5. 5

    पतीला ले उसमे तेल गरम करे।उसमे प्याज़ डाले हलका सुनहरी होते ही उसमे चावल डाले 2 कप पानी डाले नमक स्वादानुसार डालें।

  6. 6

    मिक्स करके ढक दे 8 मिनट बाद खोले अगर चावल में पानी हो तो दोबारा से ढक दे।पानी खतम होते ही आप चेक करे आपके चावल गले है या नहीं,गल जाए तो आपके चावल रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Zeenat Khan
Zeenat Khan @cook_21807999
पर

Similar Recipes