मिक्स वेज जूस (Mix Veg Juice recipe in Hindi)

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 1गाजर
  2. 1खीरा
  3. 1 छोटाटुकड़ा लौकी
  4. 1टमाटर
  5. चुटकीभर नमक
  6. 1 चुटकीकाली मिर्च
  7. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सारी सब्जियों को अच्छे से धो कर छील लें, उन्हें टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    एक मिक्सर जार ले उसमें यह सारी सब्जियां १/२ कप पानी, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें।

  3. 3

    एक बर्तन के ऊपर छन्नी रखें उसमें यह मिक्चर डालकर छान लें। इस में नींबू का रस मिलाएं।

  4. 4

    इसे सर्विंग गिलास में डालें,आइस क्यूब डालकर या ऐसे सादे ही तुरंत सर्व करें। इस जूस को बनाकर रखना नहीं है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes