इडली और सिंग दाने की चटनी (Idli aur sing dane ki chutney recipe in Hindi)

Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
Mumbai

इडली और सिंग दाने की चटनी (Idli aur sing dane ki chutney recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटे
चार से पांच
  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 कपउडद की दाल
  3. 1 कपसरींग दना
  4. 8-10लहसुन की कलियां
  5. आवश्यकतानुसार कोथंबिर की पत्ती
  6. 5-6हरी मिर्च
  7. 2 चमचतेल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 स्पूनकाली सरसो
  10. 1 चमच इनो
  11. 5-6कढ़ी पत्ती

कुकिंग निर्देश

आधा घंटे
  1. 1

    सबसे पहले चावल और दाल को पांच से सात घंटे के लिए भीगो कर पेस्ट बनाकर उसमें इंसटेंट इडली बनाने के लिए इनों नमक मिलके खमीर लाएंगे ।

  2. 2

    जिससे हमारी इडली फूली हुई और सपंजी बनेगी।

  3. 3

    सरिग दाने की चटनी को बनाने के लिए उसे पहले अच्छी तरह भुनेगे ।उसका छिलका अलग कर के साफ़ करेंगे फिर कड़ाही में लहेसुन की कलियां धनिये की पत्ती हरी मिर्च को डालकर भूनेगे फिर सृग दाने को साथ में मिलाकर पानी डाल कर पेस्ट बनाएंगे।

  4. 4

    फिर एक कढाई गैस पर गर्म कर के तेल डालकर उसमें राई डाल कर चटकने देंगे फिर कढ़ी पत्ती दलेगे फिर बने पेस्ट को डालकर नमक सवदानुसर डालकर एक मिनट के लिए हिला कर इडली के साथ गरमा गर्म सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kumud Dubey
Kumud Dubey @kumud_29
पर
Mumbai
मुझे कुकिंग करना अच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes