इडली सांभर और चटनी (Idli Sambar aur chutney recipe in Hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

इडली सांभर और चटनी (Idli Sambar aur chutney recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिंट्स
2log
  1. 1 गिलास चावल
  2. 1/2 गिलास उड़द की दाल
  3. 1 कटोरी अरहर की दाल
  4. 1प्याज
  5. 4-5बींस
  6. 2टमाटर
  7. 2 चम्मचइमली का पेस्ट
  8. 2कटी हुई हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचशांभर मसाला
  10. 1 चम्मचमुची पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. नमक सवादानुसार
  14. 1आलू
  15. 5-6पीस करी पता
  16. 1 चम्मचराई
  17. 2-3लाल मिर्च
  18. टमाटर और प्याज की चटनी के लिए
  19. 2-3टमाटर
  20. 1प्याज
  21. 2-3साबुत लाल मिर्च
  22. 1/2 चम्मचनमक
  23. 5-6 लहसुन
  24. मूंगफली और नारियल की चटनी के लिए
  25. 4-5 चम्मचभूनी हुई मुंगफ्ली
  26. 2-3चम्मच नारियल पाउडर
  27. 2 हरी मिर्च
  28. 1 चम्मच इमली का पेस्ट
  29. 1/2 चम्मचनमक
  30. 4-5 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिंट्स
  1. 1

    सबसे पहले चावल और दाल को धोकर अच्छे से पानी में ५-६घंटे के लिए भिगोकर रख दे। फिर इसका पेस्ट बनाकर फिर से 7 घंटे के लिए ढककर रख देंगे। अब इटली के स्टैंड में तेल लगा कर पानी गर्म होने के लिए रख देंगे फिर इडली के गोल में स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और इडली के सांचे में घोल को डालकर 5 से 6 मिनट के लिए स्टीम होने दे। जब ठंडा हो जाए तो सभी इटली को साथ में से निकाल ले। आप अपने पसंद के अनुसार सांभर में सब्जियां डाल सकते हैं।

  2. 2

    शांभर के लिए दाल को धोकर रख ले। फिर सभी सब्जियों को सम्मान टुकड़ों में काट कर रख ले। अब एक कुकर में 2 से 3 चम्मच तेल डालेंगे। फिर इसमें प्याज, आलू, बिंस को डाल कर अच्छे भून ले। जब सब्जी हम भून जाए तब इसमें सभी पाउडर मसाले और टमाटर डालकर अच्छे पकने दें। अब इसमें स्वादानुसार नमक डाल कर २ कटोरी पानी डाल दे और ३-४ सिटी आने तक पकने दें। अब इसका तड़का तैयार करेंगे। पैन में एक चम्मच तेल डालकर उसमें राई लाल मिर्च कड़ी पत्ता और इमली का पेस्ट डालकर अच्छे से भून ले। इसको शंभार में डाल दे।

  3. 3

    टमाटर और प्याज की चटनी के लिए एक पैन में एक चम्मच तेल डाल लेंगे फिर उसमें कटे हुए लहसुन, टमाटर और प्याज,लाल मिर्च डालकर हल्का भून लें फिर इसको ठंडा होने दें अब इसको मिक्सर में डालकर स्वादानुसार नमक डालें और एक चम्मच इमली का पेस्ट डालकर इसका इसको पीस लें। फिर इसमें में राई करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च का तड़का लगा देंगे।

  4. 4

    मूंगफली और नारियल की चटनी के लिए मूंगफली से सभी छिलके निकालने और इसको मिक्सर में डालकर नारियल पाउडर,दो हरी मिर्च, लहसुन के 2 दाने,नमक स्वाद अनुसार,इमली का पेस्ट डाल कर पीस लें। फिर इसमें राई कड़ी पत्ता साबुत लाल मिर्च का तड़का लगा देंगे। इडली के साथ सांभर और दो तरह की चटनी परोसे यह खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। दक्षिण भारत की एक प्रसिद्ध व्यंजन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

कमैंट्स

Similar Recipes