चटपटी लोबिया चाट एवं लोबिया ग्रेवी

Purnima Bhatia
Purnima Bhatia @cook_24512477

समय बचाने के लिए एक तीर से दो निशाने
#VN
#जून२

चटपटी लोबिया चाट एवं लोबिया ग्रेवी

समय बचाने के लिए एक तीर से दो निशाने
#VN
#जून२

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
५_६
  1. 1 कटोरीलोबिया
  2. 2-3 बड़े प्याज़
  3. 2-3टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. थोड़ा लहसुन
  6. थोड़ा अदरक
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  12. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  13. 1नीबू
  14. आवश्यकतानुसार हरी धनिया सजावट के लिए
  15. 1/2 चम्मचहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले लोभिया को कुकर मे पानी और थोड़ा नमक डालकर उबाल ले। जितनी आपको ग्रेवी बनानी हो उतना पानी डाल ले ।

  2. 2

    लोभिया उबल जाने पर करछी की सहायता से थोड़ा लोभिया बाउल मे निकाल ले ।बाकी लोभिया और पानी कुकर मे ही छोड़ दे ।बाउल मे निकाले हुए लोभिया मे छोटा कटा हुआ प्याज़, टमाटर, स्वाद अनुसार नमक थोडी़ काली मिर्च, घर पर पिसी १-२ चम्मच हरी चटनी, नींबूका रस सब डालकर मिक्स कर ले फिर उसको हरी धनिया से सजा कर पौष्टिक चटपटी चाट सबको सर्व करें ।

  3. 3

    अब लोभिया ग्रेवी बनाने के लिए गैस पर कढ़ाई रखे । कढ़ाई मे एक चम्चा तेल डालकर प्याज़ डाले हल्का भूरा होने पर अदरक लहसुन का पेस्ट डाले ५मिनट और भूने फिर उसमें टमाटर डाले सारे मसाले भी डाल दे थोडा पानी डालकर तब तक ढ़के जब तक तेल ऊपर न आ जाये ।जो हमने कुकर मे लोभिया और उसका पानी बचाया था उसी मे ये मसाला डाल कर कुकर गैस पर रखकर एक सीटी भी लगा दे जिससे मसाला अच्छी तरह मिक्स हो जाये ।

  4. 4

    कुकर की स्टीम निकल जाने पर एक बाउल मे डालकर हरी धनिया से सजाकर गरमा गरम परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Purnima Bhatia
Purnima Bhatia @cook_24512477
पर

Similar Recipes