लौकी कोफ्ता करी (Lauki kofta curry recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

#subz
बच्चो को लौकी खाना पसंद नहीं होता तो इसी तरीके से बनाएंगे तो सब उंगलियां चाट कर खाएंगे

लौकी कोफ्ता करी (Lauki kofta curry recipe in Hindi)

#subz
बच्चो को लौकी खाना पसंद नहीं होता तो इसी तरीके से बनाएंगे तो सब उंगलियां चाट कर खाएंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामलौकी
  2. 1 कपबेसन
  3. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  6. 1/2 टी स्पूनधनिया जीरा पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतेल कोफ्ता फ्राई करने के लिए
  9. ग्रेवी के लिए सामग्री
  10. 2प्याज
  11. 4टमाटर
  12. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  13. 2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  15. 1/2 टी स्पूनधनिया जीरा पाउडर
  16. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  17. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 4 टी स्पूनतेल
  20. 1 टी स्पूनजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लौकी को छील कर उसे कद्दूकस कर ले और उसमे से पानी निकाल कर उसमे सारे मसाले और बेसन डाल दें फिर उसे मिक्स कर ले और उसका बेटर बना ले

  2. 2

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें और उसमे छोटे छोटे गोले बना कर कोफ्ते को फ्राई कर ले

  3. 3

    अब प्याज़ को बारीक काट लें और टमाटर को मिक्सी में ग्राइंड कर ले अदरक और लहसुन का पेस्ट बना ले

  4. 4

    अब एक बरतन में तेल गरम करें और उसमे जीरा डाले जीरा चटकने लगे तब उसमे प्याज़ डाल दें प्याज़ ब्राउन हो जाए तब उसमे अदरक और लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डाले और चलाते हुए पकाएं

  5. 5

    फिर उसमे टमाटर की ग्रेवी डाल कर उसे अच्छे से मिक्स करें और पकाए फिर उसमे सारे मसाले डाल दें जब सारे मसाले पक जाए तब उसमे थोडा पानी डाल दे आपको जैसी ग्रेवी चाहिए ऐसे पानी एड करे अगर ग्रेवी थिक रखना है तो पानी कम डाले एक उबाल आने दे और फिर उसमे कोफ्ते डाल दे और थोडा गरम हो जाए फिर गैस बन्ध कर दे

  6. 6

    हमारी लौकी कोफ्ता करी तैयार है हरा धनिया डाल कर आप इसे रोटी या राइस के साथ सर्व कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes