मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in Hindi)

Manjiri Bhadang
Manjiri Bhadang @cook_21998944

#Subz मलाई कोफ्ता यह लगभग सबको पसंद आनेवाले सब्जीयो मे से है! आलू और पनीर के कोफ्ते, टमाटर, प्याज, काजू, मलाई और भारतीय मसालों से बनी ग्रेव्ही!!

मलाई कोफ्ता (Malai kofta recipe in Hindi)

#Subz मलाई कोफ्ता यह लगभग सबको पसंद आनेवाले सब्जीयो मे से है! आलू और पनीर के कोफ्ते, टमाटर, प्याज, काजू, मलाई और भारतीय मसालों से बनी ग्रेव्ही!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनीट
5 लोग
  1. 150 ग्राम पनीर
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज
  5. 1तेजपत्ता
  6. 4-5लहसुन की कलिया
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 छोटा टुकड़ादालचीनी
  9. 4-5काली मिर्च
  10. 1 छोटी चम्मच खडा धनिया
  11. 1 छोटा चम्मच जीरा
  12. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चुटकी हल्दी
  14. 15-20काजू
  15. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  16. 1/2 कप फ्रेश क्रीम
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनीट
  1. 1

    टमाटर,प्याज काटकर थोडे तेल मे सेंक ले और उसने लहसुन की कलिया, 1 हरी मिर्च, 1 तेजपत्ता, छोटाटुकड़ादाल चीनी, 4-5 कालीमीर्च, 1चम्मचखडाधनिया व जीरा डाले. 5-7 मिनीट सेके. थंठा होने के बाद मिक्सी मे पेस्ट बना ले.

  2. 2

    कढाई मे तेल गरम करे. उसमे थोडा जीरा औरहींग डाले. उसमे थोडी कसूरी मेथी डालकर टमाटर और प्याज़ की पेस्ट डालकर 3-4 मिनीट तक भून ले. उसमे थोडी हल्दी, नमक व लाल मिर्च डाले और मिक्स करे.

  3. 3

    काजू पानी मे 1 घंटा भिगाए. फिर मिक्सर मे पेस्ट करे. टमाटर और प्याज़ 2-3 मिनीट पकने के बाद उसमे आधा कप पानी डाले. एक उबाल आनेपर काजूपेस्ट और मलाई डाले. और 1 मिनीट के बाद गॅस बंद करे.

  4. 4

    पनीर को उबाल ले. पनीर और उबले आलू को कद्दूकस करे. उसमे नमक, हरा धनिया डालकर गूंथ ले. आटे जैसा गोला बन जाएगा.

  5. 5

    उसके छोटे गोले बनाए. एक कटोरी मे थोडे काजू के तुकडे, पनीर, हरा धनिया और नमक डालकर मिला ले. फिर बनाए गोले को चपटा कर उसमे काजू के तुकडे, पनीर और धनिया का मिश्रण भर दे.और गोले बनाए.

  6. 6

    गोले बनने के बाद, गरम तेल मे छोडकर धीमी ऑंच पर तले. भूरे रंग पे तले.

  7. 7

    डीश मे ग्रेव्ही निकाले. उसमे तले हुए कोफ्ते रखे, मलाई और हरा धनिया डालकर पराठे के साथ सर्वं करे "मलाई कोफ्ते".

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjiri Bhadang
Manjiri Bhadang @cook_21998944
पर

Similar Recipes