आलू बाकरवड़ी (Aloo bakarwadi recipe in Hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#subz
बाकर बडी़ बहुत ही स्वादिष्ट और लाजबाब स्नैक्स रेसिपी है |गुजरात में 2 तरह की बाकरबड़ी बनाई जाती हैं. मसाला भरकर बनाई जाने वाली बाकर बड़ी (Bakarwadi) और आलू में मसाले मिलाकर भरकर बनाई जाने वाली आलू बाकरवडी. मसाला भरकर बनाई बाकर बड़ी को एक माह तक रखा जा सकता है जबकि आलू की बाकरबड़ी की शेल्फ लाइफ सिर्फ एक दिन होती है. बाकरवडी के कुरकुरी परत के अन्दर मसालेदार आलू का मुलायम स्वाद बहुत स्वादिष्ट होता है.तो चलिए आज हम बनाते हैं बहुत ही लाजबाब बाकर बडी़ -

आलू बाकरवड़ी (Aloo bakarwadi recipe in Hindi)

#subz
बाकर बडी़ बहुत ही स्वादिष्ट और लाजबाब स्नैक्स रेसिपी है |गुजरात में 2 तरह की बाकरबड़ी बनाई जाती हैं. मसाला भरकर बनाई जाने वाली बाकर बड़ी (Bakarwadi) और आलू में मसाले मिलाकर भरकर बनाई जाने वाली आलू बाकरवडी. मसाला भरकर बनाई बाकर बड़ी को एक माह तक रखा जा सकता है जबकि आलू की बाकरबड़ी की शेल्फ लाइफ सिर्फ एक दिन होती है. बाकरवडी के कुरकुरी परत के अन्दर मसालेदार आलू का मुलायम स्वाद बहुत स्वादिष्ट होता है.तो चलिए आज हम बनाते हैं बहुत ही लाजबाब बाकर बडी़ -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
3-4 लोग
  1. आटा लगाने के लिये-
  2. 1 कपमैदा
  3. 1/3 कपबेसन
  4. 1/4 कपतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. पिठ्ठी बनाने के लिये-
  7. 2-3आलू उबले हुए
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा
  10. 1/2 टी स्पूनराई
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  13. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  15. 2 चम्मचहरा धनिया
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    आलू भाकर वडी़ के लिये आटा -
    मैदा और बेसन को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये, 2-3 टेबल स्पून सूखा मैदा बचाकर रख लीजिये. बचा हुआ मैदा में नमक और तेल डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.

  2. 2

    थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये पूरी के जैसा सख्त आटा गूथ लीजिये. आटे को ढककर 20 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि आटा सैट हो जाय. जब तक आटा सैट होता है, हम आलू की पिठ्ठी बनाकर तैयार कर लेते है.

  3. 3

    आलू भाकर वडी़ के लिये पिठ्ठी-
    आलू को छील कर, बारीक फोड़ लीजिये. कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा हल्का सा भुनने के बाद, राई डालिये, राई तड़कने के बाद हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डालकर हल्का सा भूनिये, अब आलू डालिये, लाल मिर्च पाउडर, नमक और गरम मसाला भी डाल दीजिये. मसाले के साथ आलू को भूनिये और अच्छी तरह मैस करके मिला दीजिये. पिठ्ठी तैयार है, पिठ्ठी में

  4. 4

    हरा धनियां भी डालकर मिला दीजिये.

  5. 5

    आलू भाकर वडी़ बनाएं-
    गुथे आटे को 2 भागों में बांट लीजिये, एक भाग को उठाइये, मसाला कर चपटा करके लोई बना लीजिये.  लोई को चकले पर रखिये और पराठा जैसा पतला 8-10 इंच के व्यास में वेल लीजिये. बेले हुयी पूरी के ऊपर आलू की पिठ्ठी के 3-4 टेबल स्पून रखिये और पूरी के सभी ओर से थोड़े से किनारे छोड़ते हुये, चम्मच से पिठ्ठी को दबाते हुये चारों तरफ पतला बिछा दीजिये.

  6. 6

    पूरी के ऊपर पिठ्ठी लगाने के बाद पूरी को एक तरफ से उठाते हुये मोड़िये और रोल बना लीजिये. दोनों खुले किनारे हाथ से दबाकर बन्द कर दीजिये.रोल को आधा या पोना इंच के टुकड़े करते हुये काट लीजिये. सारे टुकड़े काटने के बाद, बाकर बड़ी का एक टुकड़ा उठाइये और उसके दोंनो किनारे पर सूखा मैदा या बेसन लगाकर उंगलियों के सहारे से अच्छी तरह चिपका दीजिये.

  7. 7

    ताकि आलू की पिठ्ठी भाकर बड़ी तलते समय तेल में बाहर न निकलें. सारे बाकर बड़ी को इसी तरह मैदा या बेसन लगाकर रख लीजिये. बाकर बड़ी तलने के लिये तैयार है.

  8. 8

    भाकर बड़ी तलने के लिये कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, तेल अच्छी तरह गरम होने पर बाकर बड़ी गरम तेल में डालिये, जितनी बाकर बड़ी एक बार तेल में डाली जा सकें डाल दीजिये. मध्यम और धीमी आग पर बाकर बड़ी को सब तरफ से ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये. सारी बाकर बड़ी इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.

  9. 9

    खस्ता कुरकुरी आलू भाकर बड़ी (Aloo Bakarwadi)  तैयार है, हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ गरमा गरम बाकर बड़ी परोसिए और मजे से खाइए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes