ड्यफू्टस रबड़ी (Dry fruits rabri Recipe in Hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोफुल क्रीम वाला दूध
  2. 1 कटोरीशक्कर
  3. 1/2 छोटी चममच रोज़ ऐसेंस
  4. 10बादाम
  5. 7- 8 पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कडाई मे दूध डाले ओर उबलने दे चममचे की मदद से चलाते रहे.. ताकि दूध तले मे लगे ना

  2. 2

    जब दूध मे उबाल आ जाऐ तब गेस की आंच घीमी कर दे ओर जो मलाई पडे दूध मे उसको करछली की मदद से साइड में लगा ले ओर घीमी आंच पर उबलते रहे ने दे

  3. 3

    मलाई साइड में लगाते रहे ओर जब दूध आधा हो जाऐ तब बादाम ओर पिस्ता पतली पतली सिलाईस मे काट कर डाले ओर उबलने दे (कूछ मेवा रख ले सजावट के लिए)

  4. 4

    फिर से मलाई साइड मे लगाते हुए.अ अब शक्कर डाले

  5. 5

    ओर मिक्स करे और उबलने दे

  6. 6

    फिर से मलाई साइड में लगाते रहे. जब दूध बहूत गाडा हो जाऐ तब सारी मलाई साइड में से दूध मे मिक्स करे ओर 2_4 मिनट ओर उबलने दे

  7. 7

    गेस बंद कर दे.ओर ऐसेंस डाले ओर थंडा होने फि्ज़ मे रखे

  8. 8

    अब कांच के बाउल मे परोसे ओर डा्यफू्टस से सजावट करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

Similar Recipes