वेजिटेबल सीक कबाब (Vegetable Seek kabab recipe in Hindi)

Pooja Bhargava
Pooja Bhargava @cook_22139496
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़े चम्मचतेल
  2. 1/2 चम्मचजीरा
  3. 1/4 कपप्याज बारीक कटी
  4. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1हरी मिर्च कटी
  6. 2 बड़े चम्मच बेसन
  7. 1 कपपत्ता गोभी बारीक कटी
  8. 1गाजर घिसी
  9. 1/2 कपमटर
  10. 1/2 कपबीन्स कटी
  11. 1/2 कपहरा धनिया
  12. कुछपत्ते पुदीना
  13. 3 बड़े चम्मचकाजू कटे
  14. 2मध्यम आलू उबले हुए
  15. 1 छोटी चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/4 चम्मचकली मिर्च कुटी
  21. 1 बड़ा चम्मच नींबूका रस
  22. 1/4 कपब्रेड क्रम्स
  23. 1/4 कपसोया ग्रानुल्स (बारीक किया हुआ सोया)
  24. चुटकीभर चाट मसाला
  25. 3 बड़े चम्मचतेल रोस्ट करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में २ चम्मच तेल डाले ग्राम होने पर जीरा डाले फिर प्याज़ डाले थोड़ा भुने फिर अदरक लहसुन का पेस्ट+ हरी मिर्च डालें भुने

  2. 2

    अब पत्ता गोभी + गाजर+मटर+बीन्स सब डाल कर अच्छे से मिक्स करें। अब एक पैन मैं बेसन को धीमी आंच पर भूनें हल्का गुलाबी होने पर सब्जी मैं मिला दे

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करके थोड़ी देर पकाए ५,७ मिनट तक ठंडा होने पर मिक्सी में डाले और उसमे हरा धनिया + पुदीना + काजू मिला कर पीस ले.. बहुत मोटा ना ही बहुत महीन

  4. 4

    अब एक कटोरे या परात में निकाल ले और उसमे आलू घिस कर मिलाएं + सारे सूखे मसाले मिक्स करे + ब्रेड क्रम्स+ सोया ग्रनुल्स मिक्स करें

  5. 5

    अब थोड़ा सा ले कर लंबाई में रोल बनाए और सीक लगाए उसे अच्छे से दबाते हुए शेप दे सब बना ले...अब एक नॉन स्टिक तवे पर तेल लगा कर कबाब रखे उपर से हल्का तेल डाले और चारो तरफ से अच्छे से सेक ले

  6. 6

    जब सब सिक जाए तो हरी चटनी और प्याज़ के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Bhargava
Pooja Bhargava @cook_22139496
पर

Similar Recipes