खट्टा गोश्त (Khatta gosht recipe in Hindi)

Priya Nigam
Priya Nigam @cook_24510370

#VN

शेयर कीजिए

सामग्री

४ लोग
  1. 800 ग्रामचिकेन
  2. 7प्याज़
  3. 1/2 किलोटमाटर
  4. 1/2 कपदही
  5. 4तेज़ पत्ता
  6. 8लौंग
  7. 2 इंचदालचीनी
  8. 10कली लहसुन
  9. 1 चम्मचहरी धनिया
  10. आवश्यकतानुसारपानी
  11. आवश्यकतानुसारऑयल
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुकर में चिकेन और पानी डाल कर चार सिटी मीडीयन फ़्लेम में लगाए।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम होने के बाद खड़े गरम मसाले डालें। फिर प्याज़ को थोड़ा सा भूने और टमाटर डाले । १०-२० मिनट के लिए धीमी आँच में मसाले को भूनने

  3. 3

    मसाला भूनने के बाद चिकन को डाल और ढाक देंगे १०-१५ मिनट के लिए फिर दही ढाले

  4. 4

    लीजिए आपके लिए तैयार हो गया है खट्टा गोश्त जोकि आप रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nigam
Priya Nigam @cook_24510370
पर

Similar Recipes