स्पाइसी सोया चाप (Spicy soya chaap recipe in Hindi)

Chhaya Saxena
Chhaya Saxena @cook_24516905

#VN

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 5पीस सोया चाप
  2. 3टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 4लहसुन कली
  5. 1/4अदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 5लौंग
  8. 8काली मिर्च
  9. 1सूखी लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 बड़े चम्मचतेल
  15. आवश्यकता अनुसारसजाने के लिए हरा धनिया
  16. 1 चम्मचदही

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सोया चाप को उबाल कर ठंडा होने के लिए रख दे, फिर उसके छोटे छोटे टुकडे कर ले.

  2. 2

    गैस पर कड़ाई रख कर उसमे तेल डाले और फिर कटे हुए टुकड़ों को फ्राई करें और निकाल ले.

  3. 3

    कढ़ाई में थोड़ा सा तेल और डालकर लौंग,काली मिर्च,सूखी लाल मिर्च का तड़का दे फिर इसमें पीस हुए प्याज़ अदरक,लसुं का पेस्ट डाले जब मसाला तेल लीव करने लगे तो टमाटर की पियरी डाल दे.

  4. 4

    थोड़ा सा कर्ड डाल कर फ्राई करे हुआ सोया चाप डाल दे, और 5 मिनट ढक कर पकाए फिर चावल के साथ खाय.

  5. 5

    लीजिए आपका सोया चाप तैयार.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Saxena
Chhaya Saxena @cook_24516905
पर

Similar Recipes