वेज पास्ता (Veg Pasta recipe in Hindi)

Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्रामपास्ता
  2. 1-1हरी शिमला ,लाल ,पीली शिमला मिर्च क्यूब शेप मे कटी हुई
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर क्यूब शेप मे कटे हुए
  5. थोड़ा पास्ता मिक्स या सॉस
  6. थोड़ी सोया सॉस
  7. थोड़ी टमाटर सॉस
  8. थोड़ी कश्मीरी लाल मिर्च
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 1 छोटी कटोरी कॉर्न थोड़ी कद्दूकस की हुई चीज़
  11. 2 चमचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े पेन मे पास्ता बोइल कर ले और छलनी मे निकाल कर ठंड़े पानी के नल के नीचे 2 मिनट रखके एक थाली मे निकाल ले पास्ता स्टिक नही होता

  2. 2

    अब एक कड़ाई मे 2 चमच तेल डालकर कन्दा डाले कन्दा ट्रांसपरेंट हो जाए तो इसमे 3 टाइपस की शिमला मिर्च टमाटर और कॉर्न डालकर 5/7मिनट ढ़क दे

  3. 3

    अब इसमे लाल मिर्च सोया सॉस टमाटर सॉस नमक स्वादानुसार पास्ता मिक्स बोइल्द पास्ता डालकर मिक्स करे 5 मिनट कड़ाई को ढ़क दे

  4. 4

    गैस बन्द करके पास्ता को सर्विंग बाउल मे निकाल ले और कद्दूकस चीज़ से गार्निश करके गरम गरम सर्व करे

  5. 5

    पास्ता किड्स को बहुत पसंद आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavana Thakur
Bhavana Thakur @cook_22397353
पर

Similar Recipes