सोया कबाब (Soya kabab recipe in Hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीसोयाबीन चंक्स
  2. 1प्याज़
  3. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  4. 1हरी मिर्च
  5. 3,4लहसुन की कली
  6. 1/2नींबूका रस
  7. 2 चम्मचमैदा
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सोया बीन को गुनगुने पानी में भिगो कर 10 मिंट रखे या 1 उबाल आने तक उबला करले और अच्छे से निचोड़ ले

  2. 2

    इसे मिक्सि के जार में डाले साथ ही कटा प्याज़,लहसुन, हरी मिर्च,अदरक डाले और इसे पीस ले

  3. 3

    अब इसमें मैदा मिलाये नमक डालें नींबूका रस मिलाये और इसका मिश्रण तैयार करे

  4. 4

    इस मिश्रण से छोटे छोटे गोले उठाये और हल्का दबाकर पतली टिक्की जैसी शेप दे और फ्राई करें आप चाहे तो एयर फ्राई भी कर सकते है

  5. 5

    नोट -- यदि आप इसे स्पाइसी बनाना चाहते है तो इसमें अपने मनचाहे मसाले ऐड करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

Similar Recipes