मलाई रोल (Malai Roll recipe in Hindi)

Priyanka Kumari
Priyanka Kumari @cook_24170619
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  2. 1/2 कपमिल्क
  3. 1/4 कपसुगर
  4. पैरा बनाने के लिए
  5. 1/4 कपमिल्क और मिल्क क्रीम
  6. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  7. 1 चमचघी
  8. 2 चमचसुगर
  9. 4ब्रेड स्लाइस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में दूध गैस पर रखे फिर उसमे मिल्क पाउडर मिलाकर उबले, जब उबाल आ जाए तो चीनी और केसर या पीली फूड कॉलर जो आपके पास ह वो डाले, दूध गढ़ा होने तक तेज आंच पर पकाएं

  2. 2

    अब दूसरे करही में घी डालकर गर्म करे जब गर्म हो जाए तो मलाई कर मिल्क पाउडर डाले चलाए चीनी भी दलदे, गढ़ा होने तक पकाए, गैस बंद करदे ठंडा होने पर लंबा पेडा बना ले

  3. 3

    अब ब्रेड के चारो किनारों को कट कर ले और बीच में पेडा रख कर रोल करे प्लेट में रख कर ऊपर से गढ़ा किया मिल्क दाल दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Kumari
Priyanka Kumari @cook_24170619
पर

Similar Recipes