ब्रेड मलाई रोल (bread malai roll recipe in Hindi)

Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
Chennai

#left
बची हुई ब्रेड से ब्रेड मलाई रोल (
हम ब्रेड को सैंडविच, पकौड़ेया कुछ और व्यंजन बनाने के लिये लेकर आते है लेकिन अक्सर हमारी ब्रेड बच जाती है । तो इस बची हुई ब्रेड से आज हम स्वादिष्ट भारतीय मिस्ठान बनायेंगे।

ब्रेड मलाई रोल जल्दी बनने वाला , असान और बहूत स्वादिष्ट होता है । ये खाने में बहूत नरम और मुह में घुल जाने वाला होता है ।

तो चलिये बची हुई ब्रेड को खास बनाते हैं ।

ब्रेड मलाई रोल (bread malai roll recipe in Hindi)

#left
बची हुई ब्रेड से ब्रेड मलाई रोल (
हम ब्रेड को सैंडविच, पकौड़ेया कुछ और व्यंजन बनाने के लिये लेकर आते है लेकिन अक्सर हमारी ब्रेड बच जाती है । तो इस बची हुई ब्रेड से आज हम स्वादिष्ट भारतीय मिस्ठान बनायेंगे।

ब्रेड मलाई रोल जल्दी बनने वाला , असान और बहूत स्वादिष्ट होता है । ये खाने में बहूत नरम और मुह में घुल जाने वाला होता है ।

तो चलिये बची हुई ब्रेड को खास बनाते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. मलाई मिल्क रबड़ी के लिये सामग्री-
  2. 1 कप -मिल्क
  3. 1/2 कप- क्रीम/ मलाई
  4. 1/4 कप - चीनी
  5. 1/4 चम्मच- दालचीनी पाउडर
  6. मावा के लिये सामग्री-
  7. 1/2 कप -मिल्क पाउडर
  8. 2 चम्मच- क्रीम/ ताजी मलाई
  9. 1/2 कप- मिल्क
  10. 1 चम्मच- बटर
  11. अन्य सामग्री-
  12. 4 स्लाइस- ब्रेड
  13. 5 काजू कटे हुए
  14. 5 बादाम कटे हुए
  15. 2 चम्मच- केसर मिल्क

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मावा पेस्ट बनाने की विधि-

  2. 2

    सबसे पहले एक पेन को मध्यम आंच पर गरम करके उसमें 1 चम्मच बटर, 1/4 कप मिल्क और 2 बड़े चम्मच क्रीम/ मलाई डालें ।

  3. 3

    अच्छे से मिलाकर चलाये अब उसमें 1/2 कप मिल्क पाउडर डालकर मिक्स करके चलाये ताकी दूध की गांठे ना रहे और मिक्सर स्मूद हो।

  4. 4

    गाड़ा और स्मूद मावा बनने तक मिक्सर को चलाते रहे । और जब गाड़ा, स्मूद और सफेद मावा तैयार हो जाये तो गैस बन्द करके मावा को प्लेट में निकाल लें ।

  5. 5

    मलाई मिल्क बनाने की विधि-

  6. 6

    एक आयरन की कड़ाही को गैस पर थोडा गरम किजीए अब उसमें 1 कप मिल्क और 1/2 कप क्रीम डालें । अच्छे से मिलाकर आंच को तेज करके एक उबाल देकर आंच को मधयम कर दें।

  7. 7

    अब मधयम आंच पर दूध के थोडा गाड़ा होने और पहले से 1/2 होने तक चलाते हुए पकाये । और जब दूध गाड़ा हो जाये तो उसमें 1/4 कप चीनी डालकर चलाये और 3 से 4 मिनट तक और पकाये ।

  8. 8

    अब उसमें 1/4 चम्मच दालचीनी डालकर 1 मिनट तक पकाये और गैस बन्द कर दें। मलाई मिल्क तैयार है।

  9. 9

    ब्रेड मलाई रोल बनाने की विधि-

  10. 10

    सबसे पहले एक ब्रेड की स्लाइस लें और उसके किनारे काट लें ।

  11. 11

    अब ब्रेड स्लाइस के उपर एक चम्मच मावा डालकर बराबर फैलाये और कुछ कटे हुए नट्स डाल दे।

  12. 12

    अब ब्रेड स्लाइस को बीच में से काटकर आधा कर दें और दोनो कटे हुए भाग को टाइट रोल किजीए । इसी प्रकार से बाकी के ब्रेड स्लाइस से ब्रेड रोल बना लें।

  13. 13

    अब सभी ब्रेड रोल को एक गहरे सर्विंग प्लेट में डालें । उसके उपर से मलाई मिल्क को धीरे धीरे डालें । अब उपर से केसर मिल्क डालकर सजाये ।

  14. 14

    अब 1 घंटे के लिये इसे फ़्रीज़ में दिजीये। 1 घंटे के बाद ब्रेड मलाई रोल सर्व करने के लिए तैयार है। उपर से आप कटे हुए नट्स भी डाल सकते है । धन्यवाद्

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
पर
Chennai

Similar Recipes