भरवां करेले (Bharwan Karele recipe in Hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4करेले
  2. 1प्याज़
  3. 6-7 लहसुन की कली
  4. 2प्याज़ बारीक कटी हुई
  5. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दीपाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 2 चम्मचसौंफ
  11. 3 बड़े चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 7-8 हरी मिर्च बीच में से कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    करेलो को हलका छील कर बीच मे से चीरा लगा कर नमक लगा कर 2 घंटे के लिए रखे

  2. 2

    अब जार मे प्याज़ लहसुन ओर सोंच डाले ओर अमचूर पाउडर डाले

  3. 3

    ओर पेस्ट बना ले अब कडडाई मे 2 चममचे तेल डाले

  4. 4

    जीरा डाले बारीक कटी हुई प्याज़ डाले ओर भूंजे

  5. 5

    अब पेस्ट डाले ओर तेल छोडने तक भूंजे अब नमक डाले

  6. 6

    लाल मिर्च पाउडर. हल्दीडाले ओर भूंजे अ

  7. 7

    अब गरम मसाला डाले ओर मिक्स करे. अब करेले पानी मे अच्छे से घो ले ओर हाथ से दबा कर पानी निकाल ले. अब करेले मे मसाला भरे

  8. 8

    सब करेले मे मसाला भर ले जो मसाला बचा हे उसको साइड़ मे कर दे ओर कडडाई मे 1 चममचा तेल डाले

  9. 9

    ओर मसाला मिक्स करे और अब करेले डाले

  10. 10

    हरी मिर्च भी डाले ओर ढंक दे 10_15 मिनट घीमी आंच पर

  11. 11

    अब करेले पक गाए हे तब निकाल ले

  12. 12

    अब पिलेटींग कर ले.. करेले तैयार हे 👌🏻👌🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

Similar Recipes