स्पाइरल फ्रेंच फ्राइज (Spiral french fries recipe in hindi)

Nigar
Nigar @cook_23684024
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू
  2. इसटीक 3_4
  3. र्कानफोलर
  4. मैदा
  5. नमक स्वादानुसार
  6. लाल मिर्च पाउडर
  7. चाट मसाला
  8. धनिया पत्ती सजा ने किया
  9. चीज़ किसा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को अचछे से धो कर बिच में इसटीक लगा कर उसे सावधानी से काट ले अब एक बाउल में पानी ले कर उसे डुबा कर रखे

  2. 2

    अब एक बाउल में मैदा,नमक स्वादानुसार डाल कर उसमें लाल मिर्च पाउडर डाल कर चाट मसाला डाल कर उसमें पानी डाल कर पतला घोल बनाना है

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करना है तेल इतना होना चाहिए कि वो आसानी से डुब जाए और फ्राई हो जाए उसे मधयम आंच पर तले अब घोल में डुबा करफ्राई हो जाए तो र्गानिश के लिए उपर से चाट मसाला चिज, धनिया पत्ती सजाए बच्चों को आलू बहुत पंसद होता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nigar
Nigar @cook_23684024
पर

Similar Recipes