कस्टर्ड केक (custard cake recipe in Hindi)

meenal Gautam
meenal Gautam @cook_24219399
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 45 मिनट
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1 लीटरदूध
  3. 100 ग्रामकस्टर्ड पाउडर
  4. 100 ग्रामशक्कर
  5. 2 चम्मचटूटी फ्रूटी
  6. 2 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 से 45 मिनट
  1. 1

    दूध को को उबाल ते हुए गाढ़ा कर लें जब तक कि 750मिली दूध ना बचे इसमें शक्कर मिला ले

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में मैदा कस्टर्ड पाउडर बेकिंग पाउडर मिला लें ताकि कहीं कोई गुठली ना हो

  3. 3

    अब इस मिश्रण में धीरे-धीरे करके शक्कर वाला दूध मिलाइए

  4. 4

    हमें बैटर पकौड़े के बैटर की तरह ही पतला रखना है

  5. 5

    आप एक के टिन में घी लगाकर उस पर इस बैटर को डाल दें

  6. 6

    इस पर मैदा लगी हुई टूटी फ्रूटी सजाकर इसे 40 से 45 मिनट तक 180 डिग्री सेल्सियस पर बेककरें

  7. 7

    पक जाने पर केक के ऊपर किचन टॉवल डालकर उसे ठंडा होने दे

  8. 8

    केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
meenal Gautam
meenal Gautam @cook_24219399
पर

Similar Recipes