साबूदाना खीर (Sabudana kheer recipe in Hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4-5 छोटी चम्मचसाबूदाना 2-3 घंटा पहले पानी मे भिगोये हुये
  2. 1 लीटर फूलक्रीम दूध
  3. 1/2 कटोरीदूध मे 12-15 केसर धागे 2घंटा पहले भिगोई हुयी
  4. थोडे से सुखे मेवा टुकड़ो मे कटे हुये (काजू पिस्ता बादाम)
  5. थोडी सी किशमिश
  6. स्वाद नुसारचीनी
  7. 4-5इलायची पिसी हुई
  8. कुछपिस्ता बादाम के टुकडे उपर से डालने के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबूदाना को 3-4बार पानी से धोकर 2-3 घंटे के लिये भिगो कर रखे और साथ ही अलग कटोरी मे केसर भी दूध मे भिगोकर रखे

  2. 2

    दूध को एक बर्तन मे उबलने रखे ।साथ ही चम्मच से चलाते रहे ताकि दूध नीचे से जले नही, जब दूध मे उबाल आ जाये तब धीमी आच करके साबूदाना डाले और मिलाये

  3. 3

    फिर उसमे केसर दूध और काजू किशमिश पिस्ता बादाम डाले और एक जैसा चम्मच से चलाते हुये खीर गाढी होये तक पकाए । फिर स्वाद नुसार चीनी मिलाये, और चीनी खीर मे मिक्स होये तक 2-3 मिनट करे

  4. 4

    फिर इलायची डाले और 1से 2 मिनट पकाए और गैस बंद करके खीर को ठंडी होने रखे

  5. 5

    फिर सर्विंग बाऊल मे निकाल कर उपर से पिस्ता बादाम के टुकडे और 1या 2 चम्मच केसर वाला दूध डाले और फ्रीज मे रख दे । फिर ठंडी होने पर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes