बूंदी कढ़ी (Boondi kadhi recipe in hindi)

Rashi Jain
Rashi Jain @1rashi
Howrah
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपदही
  2. 1 1/2 कपपानी
  3. 2 टेबल स्पूनबेसन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  6. 1/2 कपनमकीन बूंदी
  7. 1 बड़ा चम्मचघी
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1 छोटा चम्मचराई दाना
  10. 8-9करी पत्ता
  11. आवश्यकतानुसार हरा धनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    एक बाउल में दही, पानी, बेसन, नमक, और हल्दी एक साथ डालकर अच्छी तरह से मिलाएं, और गैस पर चढ़ाएं।

  2. 2

    अब उबाल आने तक लगातार चलाते हुए पकाएं। जब 2 या 3 उबाल आ जाए तब बूंदी डाल दें और 2 से 3 उबाल और दिलाकर गैस बंद कर दें।

  3. 3

    अब तड़का पैन में घी गरम करके राई दाना तड़काएं, करी पत्ता और हरी मिर्च डालें, एक चुटकी हल्दी और एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर डालें, इस तड़के को कढ़ी में डाल दें और हरा धनिया डालें।

  4. 4

    बूंदी कढ़ी तैयार है, चावल या खिचड़ी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashi Jain
Rashi Jain @1rashi
पर
Howrah

Similar Recipes