पकौड़ा कडी़ (pakoda kadhi recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 2प्याज कटा हुआ
  3. 1 कटोरी दही (खट्टा)
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1छोटा चमचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटा चमच्च धनिया
  8. 1/2 छोटा चमच्च सौंफ
  9. 1/4 चमच्च हींग
  10. 6-7करी पत्ते
  11. 1 लाल मिर्च
  12. 1बडा़ चमच्च बेसन करी के लिए
  13. 1 छोटाचमच्च राई
  14. 1 छोटा चमच्च जीरा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    बेसन मे नमक,लाल मिर्च,हल्दी,खडा़ धनिया,सौंफ,हींग,प्याज,धनिया पाउडर डालकर पानी से गोल तैयार करेंगे

  2. 2

    कडाई मे तेल गरम करने रखेंगे ओर छोटी छोटी पकोडि़या तल लेंगे

  3. 3

    दही मे बेसन डालकर नमक डालेंगे ओर अच्छे से मथेंगे

  4. 4

    अभी तेल निकालकर इसी कडाई मे 1 चमच तेल डालकर राई,जीरा डालेंगे चटकने पर करी पत्ते ओर साबित लाल मिर्च डालेंगे ।हरी मिर्च ओर लाल मिर्च पाउडर डालकर

  5. 5

    तुरंत ही दही बेसन का गोल डाल देंगे

  6. 6

    दो तीन बार अच्छे से उबाल आने पर धीमी आँच पर कुछ देर पकाकर पकोडिया डालदेंगे ।कुछ देर बाद गैस बंद कर देंगे तैयार कडी़ को चावल या चपाती के साथ परोस सकते है ।।धन्यवाद🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes