रसगुल्ला (Rasgulla recipe in Hindi)

Nilu Jha
Nilu Jha @cook_14421949
Madhubani
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
6 सर्विंग
  1. 2 लीटर गाय का दूध
  2. 2 कटोरीचीनी
  3. 6 कटोरीपानी
  4. 1 छोटा चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाल लेगे अब उसमे नींबू का रस डाल कर धीरे धीरे मिलाते हुए छैना फार लेगे छैना को कपरे मे निकाल लेगे ओर इसे तीन चार बार पानी से अच्छी तरह धो लेगे ताकि नींबू का स्वाद ना रहे ओर इसे हल्के हाथों से दबा कर पानी निकाल देगे फीर इसे बाधं कर तीस मिनट के लिए टाग देगे ताकि बचा हुआ पानी निकल जाये।

  2. 2

    अब छैना को निकाल लेगे ओर हाथों से दस मिनट तक मिलाते हुये मुलायम बना लेगे इसमे मैदा डाल देगे ओर उसे भी अच्छे से मिला देगे।

  3. 3

    अब इस डो से एक नींबू के आकार जितना गोली तैयार कर लेगे अब कढाई मे चाशनी के लिये पानी ओर चीनी डाल देगें ओर उबाल आने देगे।

  4. 4

    उबाल आने पर इसमे सारे गोली एक एक करके डाल देगें ओर चार मिनट ढक कर उबलने देगें अब इसे ढक्कन हटा कर दस मिनट ओर पका लेगे।

  5. 5

    अब एक बर्तन में बर्फ ओर ठंडा पानी डाल देगे उसमे रसगुल्लों को निकाल कर डाल देगे ओर दस मिनट छोड़ देगे चाशनी भी ठंडा कर लेगे अब एक बाउल में रसगुल्ले का पानी निचोड कर रख देगे ओर उपर से चाशनी डाल देगे।

  6. 6

    हमारी सोफ्ट रसगुल्ला बन कर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Jha
Nilu Jha @cook_14421949
पर
Madhubani

Similar Recipes