रसगुल्ला (rasgulla recipe in Hindi)

jyoti Sharma
jyoti Sharma @prabhakar

#cwar मेरी माँ की रेसिपी हैं उन्हीं से मैंने सीखी है बहुत ही सॉफ्ट रसगुल्ला बनता है

रसगुल्ला (rasgulla recipe in Hindi)

#cwar मेरी माँ की रेसिपी हैं उन्हीं से मैंने सीखी है बहुत ही सॉफ्ट रसगुल्ला बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1लीटर- गाय का दूध
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 4 कटोरीपानी
  4. 1 छोटा चम्मचकेवड़ा एसेंस
  5. 1 बड़ा चम्मचमैदा
  6. 1 बड़ा चम्मचसिरका
  7. आवश्यकतानुसारकेसर के धागे

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को गर्म होने के लिए गैस पर रखते हैं
    और जब दूध अच्छे से गर्म हो जाए और उसमें उबाल आने शुरू हो जाए तब गैस को बंद कर देंगे और उसमें थोड़ा-थोड़ा करके सिरका डालते जाएंगे और दूध को चमचे से हिलाते जाएंगे, दूध धीमे-धीमे फटना शुरू हो जाएगा!

  2. 2

    दूध अच्छे से फट गया है !

  3. 3

    अब एक कटोरे के ऊपर सूती कपड़ा रखते हैं और उस पर यह दूध डाल देते हैं ताकि दूध और छैना अलग हो जाए
    अब इसे दो से तीन बार अच्छे पानी से धो लेगे क्योंकि इसमें सिरका डाला था तो इसका खट्टापन दूर करने के लिए इसे अच्छे पानी से दो से तीन बार पानी से धोना पड़ेगा

  4. 4

    अब इस छैना को 1 घंटे के लिए कपड़े में बांधकर टांग देते हैं ताकि छैना से पानी बिल्कुल अलग हो जाए!

  5. 5

    1 घंटे बाद जब पानी छैना से बिल्कुल अलग हो जाता है तब इस छैना को एक थाली में लेते हैं और हाथ की हथेली से इससे अच्छे से मसाला लेते हैं!

  6. 6

    अब एक बड़ा चम्मच मैदा मिला देती हूं और अच्छे से मसलते हैं,इसे हथेली से ही मसले इस बात का ध्यान रखें!
    जब अच्छे से मसाला जाएगा तो छैना चिकना यानी सॉफ्ट हो जायेगा और छैना बिल्कुल मसाला कर आटे की तरह हो जाएगा!
    ये छैना मसाला कर चिकना हो गया हैं

    (ये हाथ मेरा चिकना हो गया हैं)

  7. 7

    अब इस छैना से गोल-गोल रसगुल्ले बना लेते हैं! अगर रसगुल्ला बनाते समय उनमे क्रैक आ रहे हैं तो छैना को और मसले और सॉफ्ट करे फिर रसगुल्ला बनाए अगर बिल्कुल चिकने बनते हैं, एक भी क्रैक नहीं आ रहा है तो रसगुल्ला बना ले,
    मैंने रसगुल्ला बना लिए हैं ये देखिए

  8. 8

    अब गैस पर कढ़ाई रखते हैं उसमें एक कटोरी चीनी और चार कटोरी पानी डालकर रख देते हैं, गैस को तेज रखेंगे पानी को अच्छे से उबाल आने देगे,जब उबाल आने लगे तब उसमें एक-एक करके गोल बने रसगुल्ला को डाल देंगे

  9. 9

    कड़ाई को ढक देते हैं और तेज गैस पर रसगुल्ला को पकने देगे
    (20 मिनट तक पकाना हैं तेज गैस पर)

  10. 10

    बीच- बीच में एक दो बार चेक कर लेंगे कहीं पानी कम तो नहीं हो गया हैं,अगर पानी कम लगे तो गर्म पानी करके कड़ाई के किनारों की तरफ डाले, रसगुल्ला के उपर नहीं डालना हैं,उसके बाद फिर से कड़ाई को ढक देगे!

  11. 11

    रसगुल्ला पहले से डबल हो गया हैं साइज में,आप देख सकते हैं,अब हल्के से इन्हें पलट देते हैं ज्यादा प्रेस नहीं करना हैं

  12. 12

    अब गैस को मीडियम कर लेगे और बिना ढके कड़ाई में 10 मिनट और पकाते हैं! चाशनी भी अच्छे से पक गई है तो अब 1 छोटा चम्मच केवड़ा एसेंस चाशनी में डाल देते हैं!

  13. 13

    रसगुल्ला पूरी तरह पक गया हैं,अब गैस को बंद कर देंगे और कड़ाई में ही रसगुल्ला को ठंडा होने के लिए छोड़ देंगे!

  14. 14

    ठंडा होने के बाद रसगुल्ला को किसी कटोरे में ले लेते हैं और फिर इनके ऊपर केसर के धागे रख देते हैं

  15. 15

    तो ये तैयार है मार्केट जैसा सॉफ्ट बंगाली रसगुल्ला!

  16. 16

    आप सभी भी इसी तरीके से सॉफ्ट बंगाली रसगुल्ला बना सकते हो !

  17. 17

    धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jyoti Sharma
jyoti Sharma @prabhakar
पर
mujhe khana bnana pasand h, islie khane ki recipe mai kuch n kuch try krti rhti hu,jo nya v tasty ho aur sbi ko pasand aae.
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRasgulla