बंगाली रसगुल्ला (Bengali Rasgulla recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा लगभग
  1. 1 किलोगाय का दूध
  2. 250 ग्रामभैंस का दूध
  3. 4 बड़े कपचीनी
  4. 12 बड़े कपपानी
  5. आवश्यकतानुसार दूध फाड़ने के लिए खट्टा पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा लगभग
  1. 1

    दूध को छानकर थोड़ा ठंडा पानी डालकर उबालने रखें। फिर थोड़ा दूध व थोड़ा दही का खट्टा पानी लेकर दूध को फाड़ ले। इस प्रकार सारा दूध फाड़ कर ठंडे पानी से पनीर को धोकर दो-तीन घंटे के लिए लटका दें।

  2. 2

    अच्छी तरह पानी निकलने पर थाली में डालकर अच्छी तरह मिला लें। आप पनीर से चिकनी गोलियां बना लें जितने साइज का रसगुल्ला तैयार करना है।

  3. 3

    एक बर्तन में पानी और चीनी डालकर दो उबाल आने तक चाशनी को पकाएं। अब इसमें पनीर की गोलियां डालकर लगभग 25 मिनट तक पकाएं।

  4. 4

    पनीर की गोलियां डालने से पूर्व थोड़ी सी चाशनी अलग भगाने में निकाल ले। पकने के बाद 12 कलछी ठंडा पानी डाल दें।

  5. 5

    अब रसगुल्ला को अलग चाशनी में निकाल कर दो 3 घंटे डुबोकर रखें आप चाहे तो चाशनी में कुछ केसर के धागे या केवड़ा अगर आपको पसंद है तो डाल सकते हैं जिससे रसगुल्ला खाने में और भी मजेदार लगेगा और ठंडा होने पर पेश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes