शाही टुकड़ा (Shahi Tukda recipe in Hindi)

saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
बिलासपुर छत्तीसगढ़

#Sweetdish गुलाबजामुन खाने के बाद शक्कर का पाक बच गया था और टोस्ट घर में थे इसलिए मीठा खाने के शौकीन घर में बस एक नयी रेसिपी बनाने का मौका मिल गया।

शाही टुकड़ा (Shahi Tukda recipe in Hindi)

#Sweetdish गुलाबजामुन खाने के बाद शक्कर का पाक बच गया था और टोस्ट घर में थे इसलिए मीठा खाने के शौकीन घर में बस एक नयी रेसिपी बनाने का मौका मिल गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 4-6टोस्ट
  2. पाक बनाने के लिए
  3. 1 चुटकीइलायची पाउडर
  4. 1 कटोरीशक्कर
  5. 2 कटोरीपानी
  6. रबड़ी बनाने के लिए
  7. 300 मि लीफुल क्रिम मिल्क
  8. चुटकीभर इलायची पाउडर
  9. 50 ग्रामखोवा या दूध पाउडर
  10. स्वादानुसार शक्कर
  11. 1 चम्मचघी
  12. सजावट के लिए
  13. आवश्यकतानुसार पसंद के सुखे मेवे और चांदी का वर्क

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक गंज(भगोने) में शक्कर और पानी डालकर पका लें। इलायची डालकर गैस बंद कर दें। बहुत ज्यादा गाढ़ा नहीं करना है।

  2. 2

    एक पैन में घी गरम करके उसमें दूध डालकर अच्छे से पकाएं ।अब मावा(शक्कर के साथ)या दूध पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं । और जब गाढ़ा होने लगे तब गैस बन्द कर दें। ध्यान रहे सुखाना नहीं है।

  3. 3

    अब बने हुए पाक को एकदम ठंडा ना होने दें और टोस्ट को पाक में भिगो दें।

  4. 4

    5मिनट बाद प्लेट में टोस्ट को निकालकर सजाकर रख दें और उसके उपर बनाई हुई रबड़ी फैलाते हुए डाले । मनपसंद मेवे और सिल्वर वर्क के साथ सर्व करें।

  5. 5

    घर में लेफ्ट ओवर चीजों से एक शाही मिठाई तैयार है। अचानक घर में मेहमान आ जाए तब भी यह घर में मौजूद चीजों से आसानी से बन जाती है।🙂

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
पर
बिलासपुर छत्तीसगढ़

Similar Recipes