सिल्वर कोइंस (silver coins recipe in Hindi)

twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272

#GA4 #week5 #silver coins
मेरे घर पर बच्चों से लेकर बड़े तक सभी पान के शौकीन हैं,खासकर गुलकंद वाला मीठा पान। तो बस गुलकंद देखकर नई मिठाई बनाने का आईडिया आ गया

सिल्वर कोइंस (silver coins recipe in Hindi)

#GA4 #week5 #silver coins
मेरे घर पर बच्चों से लेकर बड़े तक सभी पान के शौकीन हैं,खासकर गुलकंद वाला मीठा पान। तो बस गुलकंद देखकर नई मिठाई बनाने का आईडिया आ गया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्राम खोया
  2. 4 चम्मचनारियल बुरादा
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 6 चम्मचगुलकंद
  5. 1 बड़ा चम्मचकाजू टुकड़ा
  6. आवश्यकतानुसार चांदी का वर्क सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक कढ़ाई में खोया पक्का आएंगे धीमी आंच पर! जब खोया कढ़ाई छोड़ने लगे उस वक्त हम गैस को बंद कर देंगे। अब इस इस पकाए हुए खोया में एक चम्मच चीनी दो चम्मच नारियल का बुरादा और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

  2. 2

    अब एक कटोरी में हम गुलकंद नारियल और बारीक कटे हुए काजू डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे ।

  3. 3

    अब हम मावा मिश्रण के छोटे-छोटे6 से 8 टुकड़ों में बांट लेंगे हथेली में हल्का सा घी लगाकर हथेली चिकना करेंगे और एक टुकड़े को हाथ में लेकर उसको कटोरी का आकार देंगे इस कटोरी के अंदर एक चम्मच गुलकंद का मिश्रण भरेंगे।

  4. 4

    इसी तरह हम बाकी सारे भागों को कटोरी का शेप देकर गुलकंद का मिश्रण भर लेंगे। अब हम इन सारी मिठाइयों को चांदी के वर्क से सजा लेंगे।

  5. 5

    तो लीजिए बच्चों और बड़ों को पसंद आने वाले सिल्वर कोइंस तैयार है !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272
पर

Similar Recipes