शाही टुकड़ा (Shahi Tukda recipe in Hindi)

Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73

#BreadDay #ShahiTukada
ब्रेड day के लिए मैंने बनाया है मेरी माँ के द्वारा सिखाया हुआ ब्रेड का शाही टुकड़ा पर कुछ बदलावों के साथ। ये स्वीट डिश दिखने में जितनी सुंदर है स्वाद में उससे भी ज्यादा लजीज़ है. मुझे तो इसका नाम सुनकर ही मुह में पानी आ जाता है

शाही टुकड़ा (Shahi Tukda recipe in Hindi)

#BreadDay #ShahiTukada
ब्रेड day के लिए मैंने बनाया है मेरी माँ के द्वारा सिखाया हुआ ब्रेड का शाही टुकड़ा पर कुछ बदलावों के साथ। ये स्वीट डिश दिखने में जितनी सुंदर है स्वाद में उससे भी ज्यादा लजीज़ है. मुझे तो इसका नाम सुनकर ही मुह में पानी आ जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1&½hr
6-7 people
  1. 12-15स्लाइस ब्रेड
  2. 1 लीटरदूध
  3. 3 कपचीनी (600gm)
  4. 2.5 कपपानी
  5. 2बूँदकेसरी रँग
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 कप(200gm) मावा
  8. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 400 ग्रामदेसी घी जरूरत अनुसार
  10. 2 चम्मचगुलाब जल
  11. 4-5 चम्मचट्रूटी फ्रूटई सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

1&½hr
  1. 1

    एक पतीले में चीनी और पानी डालकर ऊबाल ले जब चीनी अच्छी तरह से घुल जाये तो इसमें केसरी रंग मिला लें साथ ही इलायची पाउडर भी मिला ले और एक तार की चाशनी बनाले और गैस से नीचे उतार कर साइड में रख दें

  2. 2

    कढ़ाई में घी गरम करने के लिए रख दें और ब्रेड के कार्नर निकाल कर ब्रेड को सुनहरी रंग का होने तक फ्राई कर लें

  3. 3

    चाशनी में गुलाब जल मिला लें और उसमें फ्राई की हुई ब्रेड डाल कर भीगने दे तब तक कढ़ाई में ब्रेड का दूसरा लॉट फ्राई कर लें

  4. 4

    अब एक बड़ी और गहरी थाली में चाशनी में भीगे हुए ब्रेड की लेयर लगा ले और फ्राई किया हुआ ब्रेड का दूसरा लॉट चाशनी में डाल दें इसी तरह से ब्रेड के सभी स्लाइस फ्राई कर लें और चाशनी में भिगो कर थाली में दूसरा लेयर भी लगा ले

  5. 5

    दूध को गर्म कर लें और उसे गाढ़ा होने दे जब दूध आधा रह जाए तो उस में कद्दूकस किया हुआ मावा डाल दें और एक बाउल में कॉर्न फ्लोर और पानी का पतला घोल बनाले और उसे दूध के मिश्रण में थोड़ा थोड़ा कर के डाले और लगातार हिलाते रहें ताकि इसमें लैम्प्‍स ना पड़े

  6. 6

    जब दूध का मिश्रण अच्छी तरह से उबाल जाये और गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और इस मिश्रण को चाशनी वाली ब्रेड के ऊपर अच्छी तरह से फेला दे और ट्रूटी - फ्रूटटी से सजा ले

  7. 7

    स्वादिष्ट शाही टुकड़ा तय्यार है इसे 2 - 3 घंटे सेट होने दे और ठंडा या गर्म जैसा चाहे वैसा खाए मुझे तो ये डिश ठंडी पसंद है इसलिए मैं इसे फ्रीज़ में ठंडा कर के खाती हू

  8. 8

    लेफ्ट ओवर ब्रेड के मेक ओवर का ये बहुत ही अच्छा ऑप्शन है इस रेसिपी को जरूर ट्राइ करे मुझे उम्मीद है कि यह आप और आपके परिवार को बहुत पसंद आएगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ujjwala Gaekwad
Ujjwala Gaekwad @flavour_feast73
पर

Similar Recipes