रसगुल्ला (Rasgulla recipe in Hindi)

saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
बिलासपुर छत्तीसगढ़

#sweetdish घर में दूध अक्सर फट जाता है हर बार पनीर बनाते है या शक्कर डालकर पकाकर खा लेते हैं। लेकिन छैना के रसगुल्ले बनाकर देखें सबसे आसान और घर में उपलब्ध सामग्री से बन भी जाता है। बाहर की चीजों से अच्छा घर में बनाकर खाएं।

रसगुल्ला (Rasgulla recipe in Hindi)

#sweetdish घर में दूध अक्सर फट जाता है हर बार पनीर बनाते है या शक्कर डालकर पकाकर खा लेते हैं। लेकिन छैना के रसगुल्ले बनाकर देखें सबसे आसान और घर में उपलब्ध सामग्री से बन भी जाता है। बाहर की चीजों से अच्छा घर में बनाकर खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 1 चम्मचनींबू का रस या सफेद सिरका
  3. चाशनी
  4. 2 कटोरीशक्कर
  5. 3 कटोरीपानी
  6. 2-3इलायची

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को अच्छे से उबाल लें।

  2. 2

    एक कटोरी में नींबू का रस या सफेद सिरका ले थोड़ा पानी मिलाकर। और उबलते दूध में डाल दें।

  3. 3

    अच्छे से मिलाते जाए और दूध फटने लग जाएगा जब पानी उपर आ जाए तो गैस बंद कर दें।

  4. 4

    फटे दूध को छान लें और अलग कर दें। छने हुए दूध को साफ पानी से धो लें यदि नींबू या सिरका का खट्टापन होगा तो निकल जाएगा। और और तैयार छैने को पोटली बनाकर टांग दें।

  5. 5

    पानी निकलने के बाद छैने को प्लेट पर निकालकर चुरा कर ले।अब अच्छे से चिकना होने तक मसलें। और छोटे छोटे पेढे बना लें।

  6. 6

    एक पैन में कुटी हुई इलायची शक्कर और पानी उबलने रख दें जब शक्कर पानी में घुल जाए और गाढ़ा होने लगे तब धीरे धीरे छैने के पेड़े डालते जाएं और ढंककर 10-15 मिनट पकाएं।

  7. 7

    जब फुलकर उपर आ जाए तब और चाशनी गाढी हो जाए तो गैस बंद कर दें।

  8. 8

    गरमागरम सर्व करें या ठंडा करके भी सर्व कर सकते है।

  9. 9

    टिप: छैना से छना हुआ दूध का पानी बहुत पौष्टिक होता है उसे सब्जी में डालें या आटा गुंथकर रोटियां बनाए एकदम नर्म बनेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
पर
बिलासपुर छत्तीसगढ़

Similar Recipes