शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबासमती चावल
  2. 1 कटोरीसब्जियां मटर, गाजर, गोभी,आलू
  3. 1 चमचअदरक मिर्च किं पेस्ट
  4. 1 चमचबटर
  5. 1 चमचतेल
  6. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चमचगरम मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 2 ग्लासपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सब्जियां को साफ करके कट ले

  2. 2

    एक बर्तन में चावल को धोकर भिगो दें।

  3. 3

    एक कुकर में तेल और बटर को गरम करके। करी पत्ते राई जीरा अदरक मिर्च की पेस्ट को भून कर सारी सब्जियां को भून ले

  4. 4

    अब सब्जियों में सारे मसाला अच्छे से मिला कर भिगोयू हुए चावल और पानी डालकर ३सिटी तक पकाएं।

  5. 5

    पुलाव बनके तैयार है आप दही के साथ या किसी अचार के साथ गरम गरम खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachana Chandarana Javani
पर
Rajkot

Similar Recipes