आम की लोंजी (aam ki launji recipe in Hindi)

Aman Arora
Aman Arora @cook_25000545
Chandigarh

#chatori गुड मसालों से तैयार कच्चे आम की खट्टी मीठी लौंजी आपके भोजन को दे एक नया स्वाद खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आती है

आम की लोंजी (aam ki launji recipe in Hindi)

#chatori गुड मसालों से तैयार कच्चे आम की खट्टी मीठी लौंजी आपके भोजन को दे एक नया स्वाद खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3कच्चे आम
  2. 3/4 कपगुड
  3. 2 टेबलस्पूनतेल
  4. छोटी चम्मचजीरा आधी
  5. छोटी चम्मचमेथी दाना आधी
  6. 1 छोटी चम्मचसौंफ
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को अच्छे से धो कर अच्छे से सूख जाने पर आम को छीन लीजिए और इसका पल्प छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर निकाल लीजिए और गुठली को हटा दीजिए

  2. 2

    पैन में तेल गर्म कर कर जीरा मेथी दाना सॉन्ग डालकर थोड़ा सा भून लीजिए सीरीज में हल्दी पाउडर मिला लीजिए थोड़ा सा बुनकर इसमें आम के टुकड़े डालकर मिक्स कर लीजिए

  3. 3

    इसके बाद इसमें एक कप पानी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए फिर इसमें नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला दीजिएआम के टुकड़ों को ढककर 4 से 5 मिनट पकने दीजिये और बाद में चेक कर लीजिए कच्चे होने पर इन्हें 3 मिनट और उबलने दीजिये आम के टुकड़े नरम होकर तैयार हैं

  4. 4

    आम के टुकड़ों में बारीक किया हुआ गुड और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए लौंजी को गुड़ के पूरी तरह से घुल जाने तक पका लीजिए

  5. 5

    गुड के पूरी तरह घुलजाने पर इसे थोड़ा सा और पका कर गाढ़ा कर लीजिए लौंजी के गाढ़ा होते हैं लौंजी बनकर तैयार है गैस बंद कीजिए और लौंजी को कटोरी में निकाल लीजिए और आप इसे चपाती पूरी पराठे किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aman Arora
Aman Arora @cook_25000545
पर
Chandigarh

Similar Recipes