पापड़ी चाट (Papdi chaat recipe in Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#chatori
कल मैंने गोलगप्पे बनाए थे तो उसमें जो गोलगप्पे नहीं फुले थे उनसे आज मैंने पापड़ी चाट बनाई है। ये दिखने में ही इतनी रंग बिरंगी दिखती है कि बस खाए बिना तो रह ही नहीं सकते है।तो चलिए शुरू करते हैं

पापड़ी चाट (Papdi chaat recipe in Hindi)

#chatori
कल मैंने गोलगप्पे बनाए थे तो उसमें जो गोलगप्पे नहीं फुले थे उनसे आज मैंने पापड़ी चाट बनाई है। ये दिखने में ही इतनी रंग बिरंगी दिखती है कि बस खाए बिना तो रह ही नहीं सकते है।तो चलिए शुरू करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
10 पीस
  1. 10पापड़ी
  2. 1/2 कपदही फेंटा हुआ
  3. 3बड़े आलू का मसाला
  4. आवश्यकता अनुसारमीठी चटनी
  5. आवश्यकता अनुसारहरी चटनी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकता अनुसारनमकीन/ सेव/ मिक्सचर/ बूंदी
  9. 1प्याज बारीक कटा
  10. 1टमाटर बारीक कटा
  11. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा
  12. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक प्लेट में पापड़ी के नीचे थोड़ा सा आलू का मसाला लगाकर पापड़ी को रखेंगे इससे पापड़ी हिलेगी नहीं।

  2. 2

    अब सारी पापड़ी के ऊपर एक एक चममच आलू का मसाला रख कर एक एक चम्मच दही (दही में थोड़ा नमक मिला लेंगे) डालेंगे। इसके ऊपर इमली की मीठी चटनी और हरी चटनी डालकर ऊपर से प्याज,टमाटर और धनिया पत्ती भी डालेंगे।

  3. 3

    सबसे ऊपर नमकीन और एक एक चुटकी चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालकर सर्व करेंगे।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes