व्रत वाले दही बड़े (vrat wale dahi vade recipe in HIndi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

सावन का महीना शुरु हो चुका है, और इसके साथ ही हम सब के व्रत त्यौहार भी शुरू हो गए हैं, इसलिए मैंने आज व्रत में खाने वाले दही बड़े बनाए हैं, जो बहुत ही आसानी से कम सामग्री बन जाते हैं और खाने में भी बहुत अच्छे लगते हैं,
#sawan

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
4 सर्विंग
  1. वड़ा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
  2. 1 कपसमा का चावल (भगर)
  3. 2 टेबल स्पूनसाबूदाना
  4. 2छोटे आकार के आलू उबले हुए
  5. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  6. 3हरी मिर्च
  7. 1 टेबलस्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 2 चम्मचशुद्ध घी
  9. 1 इंचमोटा अदरक का टुकड़ा
  10. 1बड़ी कटोरी ताजा दही
  11. गार्निश करने के लिए-
  12. 1 टेबलस्पूनखजूर इमली की चटनी
  13. 1 टेबलस्पूनअनारदाना
  14. 1/2 टेबलस्पूनहरी धनिया, हरी मिर्च की तीखी चटनी
  15. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  16. आवश्कता अनुसारसेंधा नमक
  17. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर, (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले, समा के चावल और साबूदाना को आधे से 1 घंटे तक पानी में फूलों कर रखें, फिर इसका पानी क अच्छी तरह से निकाल दें, मिक्सी के जार में इन दोनों को पीस लें साथ में अदरक हरी मिर्च भी डालें, और इन सब को अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें

  2. 2

    अब एक नॉन स्टिक पैन को एक चम्मच घी डालकर गर्म करें, इसमें आलू को कद्दूकस करके डालें, और धीमी आंच पर, इसे 5 से 8 मिनट तक अच्छी तरह चलाते रहेंनमक डाले, अब यह थोड़ा सख्त हो जाएगा, और अच्छी तरह से बड़े बनाने लायक हो जाएगा, तब गैस बंद कर दे,

  3. 3

    अब इस मिश्रण को एक प्लेट में निकाल ले, ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डालें, और हाथों में घी लगाकर इस मिश्रण के छोटे-छोटे गोले जैसे बना ले, अब अप्पे बनाने वाले सांचे में गर्म करके थोड़ा सा घी डालें, और धीमी आंच पर इनको पकने दें

  4. 4

    हमारे वडा, अब दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो चुके हैं, अब इन्हें निकाल ले

  5. 5

    एक बाउल में ठंडा पानी रखें, उसमें इन वालों को 10 मिनट तक डूबा रहने दे, फिर हल्के हाथों से दबाकर उसका पानी निकाल दे, अब एक प्लेट में इन वड़े को निकाल ले. अब इनके ऊपर दही डालें,

  6. 6

    खजूर इमली की चटनी डालें, हरी मिर्च की चटनी डालें, भुना जीरा, पाउडर, सेंधा नमक डालें, और अनारदाना डालकर इसे गार्निश करें,

  7. 7

    रेडी है व्रत के दही बड़े, जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं, और व्रत में ऐसे कम घी मैं बनने वाले यह बड़े बहुत ही शानदार है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes