ब्रेड कटलेट (Bread cutlet recipe in Hindi)

Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21

ब्रेड कटलेट (Bread cutlet recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 4-5आलू उबले हुए
  2. -1 चम्मचधनिया पाउडर
  3. 1-2हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 प्याज़ बारीक़ कटी हुई
  8. 2 चम्मचफली दाना
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक़ कटी हुई
  10. 2टमाटर
  11. 1ब्रेड बड़े साइज का
  12. 2-3 चम्मचतेल
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. आवश्कता अनुसारब्रेड कृम और टोस्ट

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड लेंगे और उसके किनारे को काट के अलग करदेंगे

  2. 2

    अब आलू को उबाल कर अलग रख दें और मैश करदे और सात ही मसाला भी रख दें

  3. 3

    अब कढ़ाई मै तेल गरम करके उसमे जीरा प्याज़ डालके भुने हलके ब्राउन होते तक फिर उसमे फली और आलू जो उबले हुए है डाल दें

  4. 4

    अब ठंडा होने के बाद आलू की टिक्की बना ले जिस सेफ मैं आपको चाहिए उसे साइज का बना ले

  5. 5

    अब ब्रेड को पानी मैं डाल के तुरंत निकाल ले और उसमे आलू की टिक्की डाल के बंद करदे और ब्रेड क्रम मै लपेट दें और फ्राई करदे ब्राउन होते तक

  6. 6

    अब इसे टमाटर की चटनी या केचप के सात गरमा गरम सर्वें करे त्यार है ब्रेड कटलेट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21
पर
मुझे नये नये रेसपी बनाने मै अच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes