बीटरूट कटलेट (beetroot cutlet recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#rain
बरसात के मौसम में बनाए टेस्टी और हेल्दी बीटरूट कटलेट

बीटरूट कटलेट (beetroot cutlet recipe in Hindi)

#rain
बरसात के मौसम में बनाए टेस्टी और हेल्दी बीटरूट कटलेट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१_घंटा
४_
  1. 2_बीटरुट
  2. 3_आलू
  3. 2प्याज़
  4. 1 चम्मच कसा अदरक
  5. 7लहसुन की कली
  6. 2हरी-मिर्च
  7. 1 चम्मच तेल
  8. 1/2कटोरी रोस्टेड और दरदरी पिसी हुई मूंग फल्ली
  9. 2 चम्मच बारीक कटे हुए काजू
  10. आवश्यकतानुसारतेल कटलेट फ्राई करने के लिए
  11. 1 चम्मच नमक स्वादानुसार
  12. 1 चम्मच चाट मसाला
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मच गरम मसाला
  15. बैटर के लिए........
  16. 1कटोरी _ब्रेड क्रम्बस
  17. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  18. 2राईस फ्लोर
  19. 1/2 चम्मचनमक / स्वादानुसार
  20. 1/2 चम्मच_चीली फ्लेक्स +कालीमिर्च
  21. चटनी के लिए.......
  22. 1_बंच धनिया+ पुदीना पत्ता
  23. 1कच्चा आम
  24. 8 लहसुन की कलियां
  25. 1 चम्मच मूंग फ्लली के दाने
  26. 2 आइस क्यूब
  27. 4 हरी मिर्च
  28. 1टुकड़ा अदरक
  29. 1 चम्मचनमक / स्वादानुसार
  30. 1 चम्मचजीरा
  31. 1 चम्मचचीनी
  32. 1 चम्मचनींबू का रस
  33. 1/2 चम्मच नमक स्वादानुसार
  34. आवश्कता अनुसार ठंडा पानी

कुकिंग निर्देश

१_घंटा
  1. 1

    पुदीना पत्ती को धोकर पत्ते नीकाल कर मीकसी जार में अदरक हरी मिर्च और कच्चे आम और लहसुन की कली,नमक, जीरा, काला नमक, चीनी (आप्शनल) मिलाकर अच्छे से पिस कर चटनी तैयार करें

  2. 2

    प्याज और लहसुन, अदरक हरी मिर्च को बारीक कर लें बीटरूट को भी कधूकस से कस लें उसके बाद कड़ाही में घी डाल कर उसमें कटे हुए प्याज़ और कहा हुआ बीटरूट मिलाकर भूनें स्वादानुसार नमक लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर और मैश आलू मिलाकर दरदरी पिसी हुई मूंग फ्लली और काजू मिलाकर कटलेट का डोर तैयार करें

  3. 3

    तैयार हो से राउंड शेप में कटलेट तैयार करें और कोरनफलोर और चावल के आटे में स्वादानुसार नमक, चिली फ्लेक्स और पानी से बने बैटर में डिप करके ब्रेड क्रम्बस में लपेट कर

  4. 4

    तवे पर शैलो फ्राई कर लें

  5. 5

    तैयार बीटरूट कटलेट को प्लेट में अरेंज कर लें और पुदीना चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes