प्याज मूंग दाल कचौड़ी (pyaz moong dal kachodi recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

बारिश के मौसम में, हम सबको कुछ ना कुछ चटपटा, और गरमा गरम नास्ता खाने का मन होता है. और प्याज़ और मूंग दाल की कचौड़ी, का मजा हरी चटनी के साथ खाने में कुछ अलग ही है, आज मैंने प्याज़ और मूंग दाल की कचौड़ी बनाई है, बहुत ही क्रिस्पी और खस्ता है
#Rain

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
3 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1बड़ी चम्मच मोयन के लिए तेल
  5. भरावन के लिए आवश्यक सामग्री:-
  6. 1बड़ी प्याज़ पतली कटी हुई
  7. 1/2 कटोरीमूंग दाल
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  12. 1/2बड़ी चम्मच सौंफ
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  15. 1 छोटी चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  16. 1/2 छोटी चम्मचशक्कर
  17. 1/2 चम्मचकलौंजी
  18. आवश्यकतानुसारकचौड़ी तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    सामग्री इस तरह है, मूंग की दाल को 2 घंटे के लिए पानी में फूलों के रख दें, और फिर इसे मिक्सी के जार में डालकर दरदरा पीस लें

  2. 2

    सभी मसाले निकाल कर रख ले, आप सबसे पहले एक प्लेट में मैदा, बेकिंग पाउडर, नमक और मोयन का तेल डालकर इसे पानी की मदद से सख्त आटा गूँथ कर रख ले.

  3. 3

    अब सबसे पहले नॉन स्टिक पैन में दो चम्मच तेल डालेंगे, इसमें जीरा खड़ा धनिया, हींग डालेंगे. प्याज डालेंगे, धीमी आंच पर पकने देंगे

  4. 4

    इसमें जो हमने मूंग की दाल पीसी थी. वह डालेंगे, 2 मिनट चलाने के बाद इसमें सभी सूखे मसाले डाल देंगे, और इन सब को अच्छी तरह से चलाते हुए भून लेगे.

  5. 5

    भरावन का मसाला तैयार हो गया इसे थोड़ा ठंडा होने देंगे,

  6. 6

    मैदे की छोटी-छोटी पूरी चित्र अनुसार बनाएंगे, इसमें भरावन भरेंगे, और फिर इसे पैक कर देंगे,

  7. 7

    सारी कचौड़ी बनाकर रख लेंगे

  8. 8

    अब कढ़ाई में तेल को धीमी आंच पर गर्म होने देंगे मीडियम आज पर सभी कचौड़ी को तल लेंगे.

  9. 9

    सभी कचौड़ी को इसी तरह गोल्डन ब्राउन होने तक तले.

  10. 10

    तैयार है हमारी गरमा गरम मूंग दाल प्याज़ की खस्ता कचौड़ी

  11. 11

    एक सर्विंग प्लेट में इस खस्ता कचौड़ी को चटपटी तीखी हरी मिर्च की चटनी के साथ सर्व करें, इस बारिश के मौसम में गरमा गरम कचौड़ी का आनंद चाय के साथ ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

Similar Recipes